bell-icon-header
उदयपुर

Rajasthan Election 2023 : BJP-RSS पर बरसे राहुल गांधी, कहा – सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को देने का है लक्ष्य

Rahul Gandhi Said Udaipur Vallabhnagar : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही भाजपा देश में नफरत क्यों फैला रही है? इस के दो कारणों को बताया। जानें राहुल गांधी ने और क्या कहा।

उदयपुरNov 21, 2023 / 02:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rahul Gandhi Udaipur Vallabhnagar

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार इस वक्त अपने पूरे शबाब पर है। चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं मतदाताओं की अपनी बात कहने और विपक्षी दलों की खामियों को जनता के सामने उजागर करने का। उदयपुर के वल्लभनगर में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भाजपा, आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी को आइना दिखाया और उन पर कड़े प्रहार किए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उदयपुर के वल्लभनगर में कहा, सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।

भाजपा की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है। भाजपा और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए। वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1726854543953338871?ref_src=twsrc%5Etfw


मीडिया में सिर्फ पीएम मोदी का ही दिखता है चेहरा

उदयपुर संभाग की सबसे हॉट सीट वल्लभनगर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत के समर्थन में राहुल गांधी ने आयोजित जनसभा पीएम मोदी और अडानी पर निशाना साधा। मीडिया को भी आइना दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा, मीडिया को मोदी और अडानी चलाते हैं। किसान और मजदूर टीवी पर नहीं दिखते, जबकि शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय और क्रिकेट मैच दिख जाएगा। उत्तराखंड में मजदूर फंसे हैं, लेकिन मीडिया क्रिकेट की बात करती है। मीडिया में सिर्फ पीएम मोदी का चेहरा दिखता है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान चुनाव में सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी का नाम जानें, उम्र जानकर हो जाएंगे हैरान

हम आदिवासी कहते हैं और वो वनवासी

राहुल गांधी ने कहा, हम आपको आदिवासी कहते है, जबकि वो आपको वनवासी कहते हैं। देश की जमीन, जल, जंगल आदिवासियों की होती थी। हमारी सरकार आई तो हम ये तीनों चीजें आपको दे देंगे। आप इस देश के पहले मालिक हो। हम आपको सब अधिकार देंगे, जबकि वनवासियों के कोई अधिकार नहीं होते हैं। वनवासी को वो जानवर समझते हैं।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी आज बारां के अंता और कोटा में करेंगे जनसभाएं, जयपुर में होगा रोड शो

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Election 2023 : BJP-RSS पर बरसे राहुल गांधी, कहा – सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को देने का है लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.