bell-icon-header
उदयपुर

Rajasthan Election 2023 : उदयपुर में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग को कतार में खड़े-खड़े आया हार्ट अटैक, हुई मौत

उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग की मतदान से पूर्व ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक छा गया।

उदयपुरNov 25, 2023 / 06:38 pm

madhulika singh

लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह पूरे प्रदेश में दिख रहा है। तो वहीं उदयपुर ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब करीब 69 वर्षीय बुजुर्ग सत्येंद्र कुमार अरोड़ा मतदान करने गए और मतदाता लाइन में खड़े-खड़े अचानक गश खाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले गए जहां चिकिसकों ने जांच के बाद सत्येंद्र अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित सेंट एंथोनी स्कूल मतदान केन्द्र पर मतदान करने से पहले एक मतदाता गश खाकर गिर पड़े। सेक्टर चार के पूजा नगर में रहने वाले 69 वर्षीय सत्येंद्र कुमार अरोड़ा जैसे ही वोट देने मतदान कक्ष में जाने ही वाले थे कि वे गिर गए। बाद में उनको निजी अस्पताल ले गए। जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। क्षेत्रवासी विद्या भावसार ने बताया कि इससे पहले अरोड़ा साइकिल पर स्वयं वोट करने आए थे और कुछ देर बाद उनका नम्बर आने वाला ही था यह घटना घटित हो गई।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Election 2023 : उदयपुर में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग को कतार में खड़े-खड़े आया हार्ट अटैक, हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.