थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि खेरवाड़ा के लराठी गांव निवासी अजय मीणा के एक महिला मित्र से संपर्क थे, उसे एक युवक ने कुछ मैसेज कर दिए। उसके बाद अजय शनिवार शाम अपने साथी ललित मीणा, सुनील मीणा, विजय मीणा, आशीष मीणा व अभिषेक मीणा को लेकर भोपामगरी सेक्टर-3 पहुंच गया। वहां पर उनका मिलन भगोरा, जयदीप डामोर उर्फ घेवा, अभिषेक मीणा व उनके साथियों के साथ झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। हमले में अभिषेक मीणा चाकूवार से गंभीर घायल हो गया था साथियों को चोटें पहुंची। घायल अभिषेक को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरोपी कनबई निवासी मिलन भगोरा और कपुरिया निवासी जयदीप डामोर उर्फ घेवा को गिरतार किया तथा उनके साथी दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।