उदयपुर

Rajasthan: गर्लफ्रेंड को मैसेज किया तो नाबालिग बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या

महिला मित्र को मैसेज करने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरतार किया तथा दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है।

उदयपुरMay 06, 2024 / 11:56 am

Kirti Verma

Rajasthan Crime : महिला मित्र को मैसेज करने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। हिरणमगरी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरतार किया तथा दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है।
थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि खेरवाड़ा के लराठी गांव निवासी अजय मीणा के एक महिला मित्र से संपर्क थे, उसे एक युवक ने कुछ मैसेज कर दिए। उसके बाद अजय शनिवार शाम अपने साथी ललित मीणा, सुनील मीणा, विजय मीणा, आशीष मीणा व अभिषेक मीणा को लेकर भोपामगरी सेक्टर-3 पहुंच गया। वहां पर उनका मिलन भगोरा, जयदीप डामोर उर्फ घेवा, अभिषेक मीणा व उनके साथियों के साथ झगड़ा हो गया। बात बढ़ने पर नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। हमले में अभिषेक मीणा चाकूवार से गंभीर घायल हो गया था साथियों को चोटें पहुंची। घायल अभिषेक को एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरोपी कनबई निवासी मिलन भगोरा और कपुरिया निवासी जयदीप डामोर उर्फ घेवा को गिरतार किया तथा उनके साथी दो बाल अपचारियों को डिटेन किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

कोचिंग के छात्र

मृतक अभिषेक छोटा-मोटा काम करने के साथ ही सेक्टर तीन में कोचिंग कर रहा था। अजय की महिला मित्र भी एक अन्य कोचिंग में जाती है। उसी कोचिंग में आरोपी पक्ष के युवक भी पढ़ाई करते है, इनमें से एक युवक ने इस युवती के मोबाइल पर मैसेज किया था। दोनों पक्ष बातचीत करने पहुंचे, लेकिन मामला बढ़ गया।

मृतक के साथियों ने किया पुलिस को गुमराह

झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां अभिषेक गंभीर घायल हो गया था। इसके बावजूद उसके साथियों ने कोई घटना नहीं हुई कहकर पुलिस को गुमराह कर खुद के हादसे में घायल होने की बात कही। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से किसी ने इलाज नहीं कराया। गंभीर घायल अभिषेक को भी समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया, ऐसे में ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: गर्लफ्रेंड को मैसेज किया तो नाबालिग बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी युवक की हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.