कोचिंग के छात्र
मृतक अभिषेक छोटा-मोटा काम करने के साथ ही सेक्टर तीन में कोचिंग कर रहा था। अजय की महिला मित्र भी एक अन्य कोचिंग में जाती है। उसी कोचिंग में आरोपी पक्ष के युवक भी पढ़ाई करते है, इनमें से एक युवक ने इस युवती के मोबाइल पर मैसेज किया था। दोनों पक्ष बातचीत करने पहुंचे, लेकिन मामला बढ़ गया।
मृतक के साथियों ने किया पुलिस को गुमराह
झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां अभिषेक गंभीर घायल हो गया था। इसके बावजूद उसके साथियों ने कोई घटना नहीं हुई कहकर पुलिस को गुमराह कर खुद के हादसे में घायल होने की बात कही। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से किसी ने इलाज नहीं कराया। गंभीर घायल अभिषेक को भी समय पर अस्पताल नहीं ले जाया गया, ऐसे में ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।