राजस्थान पत्रिका ने स्टिंग के माध्यम से उजागर किया गया था कि शहर के गली मोहल्लों, पान की दुकानें, थड़ियों, होटलों में एमडी ड्रग्स, गांजा सहित कई तरह के अवैध मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। खबर के प्रकाशन के बाद उदयपुर पुलिस ने रेड डाल दी।
इस आदेश पर कार्रवाई
स्टिंग के बाद एसपी योगेश गोयल ने आदेश जारी किया, जिसमें जिलेभर के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले 8 साल के चालानशुदा अपराधियों की थानेवार तैयार सूची के अनुसार कार्रवाई करें। अपराधियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर रेड डाली जाए।
नशे के कारोबार में लिप्त ऐसे आरोपियों को टारगेट किया गया, जो पिछले 8 साल के दरमियान एनडीपीएस के मामलों में पकड़ में आते रहे हैं। ऐसे करीब 500-600 बदमाशों के ठिकानों पर रेड डाली गई। करीब 150 बदमाशों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर