उदयपुर

उदयपुर संभाग में लम्पी का आंकड़ा लम्बा, 44 हजार पशु अब भी संक्रमित

Lumpy Virus News : संभाग में 973 पशुओं की हो चुकी मौत, रेपिड रेस्पोंस टीम निगरानी कर रही गांवों की

उदयपुरSep 09, 2022 / 08:39 am

Mukesh Hingar

Lumpy Virus News : उदयपुर संभाग में भी लंपी संक्रमण तेजी से बढ़ा है। संभाग में 53176 पशु संक्रमित हुए है, इनमें से अभी भी 44063 पशु संक्रमित है तथा 973 की मौत हो चुकी है। इनमें से करीब 9 हजार पशु स्वस्थ हुए है। सबसे ज्यादा संक्रमण उदयपुर जिले और पशुओं की मौत का आंकड़ा भी यही ज्यादा है। पशुपालन विभाग का दावा है कि उदयपुर जिले में संक्रमित पशुओं में से मृत्युदर 1.76 प्रतिशत ही है।
उदयपुर जिले में वर्तमान में गो-वंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज तीव्रता से फैल रही है। सबसे पहले इससे बचाव के लिए जागरूकता एवं टीकाकरण पर जोर दिया गया है। गांव-गांव जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमित पशुओं की संख्या बढ़ रही है। उदयपुर जिले में पशुपालन विभाग अभी दो उपायों पर विशेष काम कर रहा है। एक रोग फैलने से रोकना तथा दूसरा संक्रमित पशुओं का तुरन्त उपचार करना। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी गांवों के हालात देखने भेजा है। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज बताते हैं कि जिले में रेपिड रेस्पोंस टीम बना रखी है, जिसके पास कहीं से भी इस रोग की सूचना प्राप्त होने पर इस रोग को फैलने से रोकने के उपाय एवं संक्रमित पशुओं की चिकित्सा करती है।
उदयपुर जिले में रोग एक नजर में

30913 पशु रोग से संक्रमित हुए

545 पशुओं की मृत्यु हुई है

24181 पशु अभी बीमारी से ग्रसित

6732 पशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके
29720 पशुओं को रोग निरोधक टीके लगा चुके

17 रेपिड रेस्पोंस टीमें बनाई जिले में

267 विलेज सर्विलेंस टीमें बनाई

उदयपुर संभाग में लम्पी के हालात

जिला…. कुल पशु संक्रमित…. वर्तमान में रोग ग्रस्त…. अब तक पशुओं की मौत
उदयपुर… 30913… 24181… 545

राजसमंद… 11500… 11265… 235

चित्तौडगढ़़… 3500… 2800… 50

प्रतापगढ़… 3085… 2522… 36

बांसवाड़ा… 2489… 1783… 96

डूंगरपुर… 1689… 1512… 11

कुल… 53176… 44063… 973
बारिश हुई तो संक्रमण बढ़ने की आशंका

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.सूर्यप्रकाश त्रिवेदी कहते हैं कि उदयपुर जिले में झाड़ोल में सबसे ज्यादा केस सामने आए है। इसके दो कारण है। एक तो वहां समूह में पशुओं को चरने के मामले सामने आए और दूसरा बारिश ज्यादा होने से वहां संक्रमण बढ़ा है। वे बताते हैं कि बारिश और होगी तो संक्रमण बढ़ने की आशंका है।
संभाग में 1.82 लाख से भी अधिक पशुओं का किया टीकाकरण
लम्पी वायरस को लेकर पशुपालन विभाग ने संभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिलों में टीकाकरण कार्यक्रम को गति प्रदान करें। पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज ने संयुक्त निदेशकों से कहा कि वे अपने जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं , भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर इस रोग की रोकथाम में उनका सहयोग करें। वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि उदयपुर संभाग मे अब तक 182870 पशुओ को इस रोग से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। उदयपुर जिले में अब तक 33,255, चित्तौड़गढ़ जिले में 45,087, डूंगरपुर में 4900, बांसवाड़ा में 50,000, राजसमन्द में 4762, प्रतापगढ़ जिले में 44866 पशुओं को इस रोग से बचाव के टीके लगाए जा चुके हैंं।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर संभाग में लम्पी का आंकड़ा लम्बा, 44 हजार पशु अब भी संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.