bell-icon-header
उदयपुर

चैन्नई के 80 साल पुराने मिठाई के डिब्बों पर प्रभु श्रीराम की झांकी, आजादी से पहले तक थे चलन में

चैन्नई में एक मिठाई वाले के टिन के डिब्बों पर अंकित होता था राम दरबार, आजादी के बाद बंद हुए, उदयपुर के महेंद्र शर्मा ने सहेज रखा है 80 साल पुराना ये डिब्बा

उदयपुरOct 05, 2022 / 02:28 pm

madhulika singh

,,

आजादी से पहले चैन्नई में एक मिठाई वाले का भगवान श्रीराम के प्रति अगाध प्रेम शायद आपको भी प्रभावित कर सकता है। वह अपनी मिठाइयों की पैकिंग एक विशेष टिन के डिब्बे में करता था, जिस पर श्रीराम दरबार का चित्र अंकित होता था। दरअसल, ये डिब्बे आजादी से पहले ही चलन में थे। बाद में ये डिब्बे बनने भी बंद हो गए। अब ये मिठाई का डिब्बा ऐतिहासिक और संग्रहणीय हो चुका है।
पिता से विरासत में मिला डिब्बा, 40 वर्षों से वे सहेज रहे

उदयपुर के संग्रहकर्ता महेंद्र शर्मा के संग्रह में ये अनूठा मिठाई का डिब्बा है। उन्होंने बताया कि ये डिब्बा उनके पिता से उन्हें एक विरासत के तौर पर मिला है। इसके पीछे की कहानी है कि चेन्नई(मद्रास) के एक मिठाइवाले के दुकान की मिठाइयां तमिलनाडु और पूरे दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत में भी प्रसिद्ध थी। आज से करीब 80 साल पहले वे मिठाई को टिन बॉक्स में स्पेशल पैक करते थे। इस टिन के डिब्बे का आकार 23 गुणा 23 था। इसके ऊपरी भाग अर्थात ढक्कन पर राम दरबार की फोटो अंकित थी। इसके पीछे सोच ये थी कि उनके व्यवसाय में बहुत अधिक वृद्धि होगी और श्रीराम दरबार की फोटो उनके सामने आने से उनके मन में कभी भी उत्पाद में मिलावट करके धन अर्जित करने की मंशा नहीं जागेगी। वहीं, भगवान श्रीराम के दर्शन भी लोगों की मिठाई का स्वाद दोगुना कर देंगे। यह भगवान राम के प्रति पुराने प्रतिष्ठानों की अभूतपूर्व श्रद्धा को दर्शाता है।

Hindi News / Udaipur / चैन्नई के 80 साल पुराने मिठाई के डिब्बों पर प्रभु श्रीराम की झांकी, आजादी से पहले तक थे चलन में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.