उदयपुर

कावडिय़ों के जयकारे से गूंजी वादियां

निकाली कावड़ यात्रा

उदयपुरAug 21, 2021 / 06:29 pm

surendra rao

कावडिय़ों के जयकारे से गूंजी वादियां

मेनार.(उदयपुर) क्षेत्रभर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मेनार से केदारिया महादेव तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। महादेव भक्तों ने ब्रम्ह सागर से कावड़ में जलभर कर कावड़ ले जाकर महादेव का जलाभिषेख किया। अम्बा माता मंदिर प्रांगण में पंडित मांगीलाल आमेटा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कावड़ यात्रा शुरू हुई। कावड़ यात्रियों ने लगभग 7 कि.मी पैदल चलकर केदारिया में स्थित सबसे ऊंचे शिवलिंगाकार मंदिर में विराजित केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। रास्ते भर में दोनो ओर खड़े लोगों ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया, तो कही फल, दूध एवं फलाहार वितरित कर कावडिय़ों का स्वागत किया गया । मेनार से निकलने वाली इस कावंड़ यात्रा में सैकड़ों शिवभक्त शामिल हुए ।
कावड़ यात्रा किया स्वागत
वल्लभनगर. वल्लभनगर विधानसभा के केदारिया गांव में स्थित प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव मंदिर पर पहुॅची कावड़ यात्रा का भाजपा विधानसभा प्रभारी उदयलाल डांगी द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास, पुर्व संरपच जमनालाल जाट, पुर्व मंडल अध्यक्ष लालुराम गायरी, भैरूलाल मेनारीया बांसड़ा, रामचन्द्र, शांतिदास,नारायण व्यास, प्रेमशंकर मेनारीया, कन्हैयालाल व्यास, राजकुमार मेनारीया, राजेश, दिनेश,लोकेश, रमेश, धीरज, पंकज सहित नवयुवक मण्डल आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Udaipur / कावडिय़ों के जयकारे से गूंजी वादियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.