जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 21 अप्रेल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।
छोटे से गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह का RAS में चयन, बिना कोचिंग के की थी तैयारी
– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तिथि: 21 अप्रेल
– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 समाप्त होने की तिथि: 6 मई
– जेइइ एडवांस रजिस्ट्रेशन 2024 फीस भरने की तिथि: 21 अप्रेल से 6 मई
– जेइइ एडवांस एडवांस 2024 जारी किए जाने की तिथि: 17 मई
– जेइइ एडवांस एडवांस 2024परीक्षा तिथि: 26 मई