bell-icon-header
उदयपुर

आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाते 2 बुकी गिरफ्तार, इस शहर से होता है संचालन, नाम सुनकर दंग रह गए पुलिस अफसर

IPL Matches 2024 : उदयपुर जिला स्पेशल टीम और धानमंडी पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले दो बुकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बुकी ने बताया कि इस शहर से संचालन होता है। नाम सुनकर दंग रह गए पुलिस अफसर।

उदयपुरApr 13, 2024 / 01:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Udaipur

IPL Matches 2024 : आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर। उदयपुर में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते हुए दो बुकी गिरफ्तार किए गए। उदयपुर जिला स्पेशल टीम और धानमंडी पुलिस ने गुरुवार रात को कार्रवाई कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी को गिरफ्तार किया है। मौके से 10 मोबाइल और लेपटॉप बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि भोईवाड़ा में एक घर में दो युवक सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। इस सूचना के बाद डीएसटी और धानमंडी थाने की पुलिस ने दबिश दी। मौके पर बेंगलुरु और मुंबई के मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते हुए युवक मिले। इस पर पुलिस ने कलड़वास निवासी विशाल डांगी और भोईवाड़ा निवासी गर्वित माली को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह सट्टा बुकी नवीन माली उर्फ कानिया मुंबई में बैठकर संचालित करवा रहा है। आरोपियों से 10 मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया है। टीम में डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, उपेंद्र सिंह, रामनिवास, सीताराम के साथ ही अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें – पीटीईटी को लेकर बड़ा अपडेट, टीचर बनना है तो चूके नहीं, अब आवेदन की है यह लास्ट डेट

यह भी पढ़ें – राजस्थान के इस जिले के ब्लैक ग्रेनाइट की दुनिया है दीवानी, इसने बदल दी है पूरे इलाके की किस्मत

Hindi News / Udaipur / आईपीएल मैच पर करोड़ों का सट्टा लगाते 2 बुकी गिरफ्तार, इस शहर से होता है संचालन, नाम सुनकर दंग रह गए पुलिस अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.