होली के पूर्व के आठ दिन यानी होलाष्टक में भी धर्मशास्त्रों में वर्णित 16 संस्कार आदि नहीं किए जाते है। इन दिनों शुरू किए गए कार्यों से कष्ट की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार भक्त प्रह्लाद को होलिका द्वारा जलाए जाने के पहले आठ दिन तक प्रह्लाद को मारने के लिए हिरण्यकश्यप ने उसे तमाम शारीरिक प्रताड़नाएं दीं, इसलिए इन आठ दिनों को अशुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें – Good News : होली पर उदयपुर रेलवे चलाएगा तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, तुरंत कराएं रिजर्वेशन
गुरुवार को मीन संक्रांति है। इस दिन सूर्य मीन राशि में परिवर्तन हो रहे हैं। सूर्य 14 मार्च से लेकर 13 अप्रेल तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे। सूर्य के मीन राशि में गोचर करने से खरमास शुरू हो जाएगा। यह खरमास एक महीने तक रहेगा। शास्त्रों में खरमास के शुरू होने पर शुभ और मांगलिक आयोजन जैसे विवाह, सगाई, गृहप्रवेश, मुंडन और जनेऊ जैसे मांगलिक और धार्मिक संस्कार नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान रोडवेज का तोहफा, वरिष्ठ नागरिकों को बस किराए में मिली भारी छूट