bell-icon-header
उदयपुर

आम की फसल पर मौसम की मार, पिछले साल की तुलना में आधी ही हुई पैदावार, सबसे अधिक इस किस्म की मांग

Udaipur News : बार-बार मौसम में बदलाव से आम की फसल पर भी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में इस बार आम गत वर्ष की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत महंगे बिक रहे हैं। कुछ आम में खराबी भी आ रही है।

उदयपुरMay 30, 2024 / 12:17 pm

Kirti Verma

Udaipur News : बार-बार मौसम में बदलाव से आम की फसल पर भी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में इस बार आम गत वर्ष की तुलना में 30 से 40 प्रतिशत महंगे बिक रहे हैं। कुछ आम में खराबी भी आ रही है। इसके बावजूद बाजार उदयपुर में प्रतिदिन 50 से 60 टन आम की खपत हो रही है। फल विक्रेता नीतेश देवानी ने बताया कि इन दिनों बाजार में तोतापुरी, बादाम, केसर, हापुस, सुंदरी आदि आम की आवक हो रही है। इन आमों की आवक गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिणी भारत से हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार हर कुछ दिनों में मौसम बदलता रहा है। कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश, कई बार आंधी भी चली। ऐसे में आम की फसल गत वर्ष की तुलना में आधी ही हुई। इससे इस वर्ष इनके भाव भी 30 से 40 प्रतिशत अधिक है।
सबसे अधिक तोतापुरी की मांग
जिले में तोतापुरी आम की सबसे अधिक मांग रहती है। इसके साथ ही बादाम भी काफी बिकता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 42 स्कूलों में मिलेगा व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान, अंकतालिका में जुड़ेंगे नंबर, जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

जल्द ही आएंगे लंगड़ा और दशहरी
उदयपुर में जल्द ही उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के आम की आवक शुरू होगी। इनमें लंगड़ा, दशहरी, चौसा और सजरी आम मेवाड़ में पसंद किए जाते हैं।
किस्म – होलसेल भाव – खुदरा मूल्य
तोतापुरी – 40 से 50 – 50 से 60
बादाम – 50 से 60 – 60 से 70
केसर – 90 से 110- 100 से 130
दक्षिण भारत का हापुस – 70 से 90 – 80 से 110
रत्नागिरी का हापुस – 110 से 120 – 130 से 140
सुंदरी – 55 से 60 – 70 से 80
(भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से, हापुस की कीमत दर्जन के अनुसार)
प्रतिदिन 50 से 60 टन माल की आवक
मुकेश खिलवानी ने बताया कि उदयपुर में विभिन्न प्रजातियों के आम की प्रतिदिन 50 से 60 टन आवक होती है। यह आम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी सप्लाई किया जाता है। मौसम परिवर्तन से कुछ आम की फसल में गुठली काली पड़ रही है तो कुछ की साइज छोटी ही है।

Hindi News / Udaipur / आम की फसल पर मौसम की मार, पिछले साल की तुलना में आधी ही हुई पैदावार, सबसे अधिक इस किस्म की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.