उदयपुर

VIDEO : राणा प्रताप रेलवे स्टेशन और मावली जंक्शन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास

नों प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास किया

उदयपुरJan 22, 2019 / 07:07 pm

Krishna

दोनों प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास किया

कृष्णा तंवर/मुकेश हिंगड . उदयपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के राणा प्रताप रेलवे स्टेशन और मावली जंक्शन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद अर्जुन लाल मीणा ने दोनों प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास किया। हालांकि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भी इस कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन उनके नहीं पहुंचने और लंबे समय तक इंतजार करने के बाद सांसद अर्जुन लाल मीणा ने शिलान्यास कार्यक्रम को पूरा किया। इस कार्यक्रम की नींव रखने के बाद सांसद अर्जुन लाल मीणा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने उदयपुर के रेलवे के विकास के लिए इतना बजट जारी किया जितना पहले कभी नहीं हुआ था। खासकर आमान परिवर्तन के लिए प्रतिवर्ष बजट मिलने से काम में तेजी आई है और आने वाले कुछ ही समय में यह काम भी पूरा होगा और उदयपुर के लोगों को अहमदाबाद सहित मुंबई से जुड़ने का मौका मिलेगा। मीणा ने प्रधान मंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उदयपुर आदिवासी अंचल है लेकिन केंद्र सरकार ने इस बात का पूरी तरीके से रखा और यहां के लोगों को रेलवे से जोड़ने का जो काम किया है उससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

Hindi News / Udaipur / VIDEO : राणा प्रताप रेलवे स्टेशन और मावली जंक्शन पर हाई लेवल प्लेटफार्म के निर्माण का शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.