scriptराजस्थान के इस खूबसूरत शहर में लें गर्मियों में सर्दियों का मजा, फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में लें गर्मियों में सर्दियों का मजा, फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं

5 Photos
2 weeks ago
1/5
उदयपुर को "झीलों का शहर" या "राजस्थान का कश्मीर" भी कहा जाता है।
2/5
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह शहर कई झीलों से घिरा हुआ है, साथ ही यहां की लुभावनी जगह लोगों का दिल जीत लेती हैं।
3/5
चूंकि इस क्षेत्र में कई जल निकाय हैं, इसलिए राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में तापमान यहां ठंडा रहता है। पिछोला झील का यह नजारा तस्वीरों में जितना सुंदर लग रहा है उससे ज्यादा मजा आपको यहां घूमने में आएगा।
4/5
उदयपुर में देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन गर्मी को ध्यान में रखते हुए पिछोला झील घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
5/5
झील में चार आइलैंड हैं- जग निवास, जग मंदिर, मोहन मंदिर और अर्सी विलास। पहले दो द्वीपों पर महल हैं। पिछोला झील सुरम्य पहाड़ियों और स्नान घाटों से घिरी हुई है। वहां रहते हुए आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।
loksabha entry point
newsletter

Supriya Rani

सुप्रिया रानी राजस्थान पत्रिका में मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने जनर्लिजम की पढ़ाई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जलंधर से संपन्न की। अपने सपनों को पूरा करने के लिए गृहनिवास झारखंड से निकलीं और अभी जयपुर में सफर जारी है। घूमने और कविताएं, कहानियां लिखने का खूब शौक है। इनका मकसद पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा करना है। पत्रकारिता में अमर उजाला, नोएडा और एनबीटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 2022 में डीडी झारखंड में बकायदा न्यूज एंकर (कॉन्ट्रैक्ट) के तौर पर जुड़ीं। गरिमा टाइम्स, रोहतक और रोहतक की बात में भी एंकर कम रिपोर्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकीं हैं। अब राजस्थान पत्रिका, जयपुर के साथ आगे का सफर जारी है। इन्हें एंकरिंग, वॉयस ओवर, कंटेंट राइटिंग के फील्ड में काम करना पसंद है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.