bell-icon-header
उदयपुर

Congress Chintan Shivir 2022 : राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल पर चर्चा, 6 कमेटियों ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट

Congress Chintan Shivir 2022 : उदयपुर में कांग्रेस का ‘नवसंकल्प शिविर’ का तीसरा दिन, शिविर में 2 दिन डिस्कशन के बाद पैनल के कन्वीनर्स ने युझावों सहित रिपोर्ट सौंपी गई
 

उदयपुरMay 15, 2022 / 12:48 pm

madhulika singh

Congress Chintan Shivir 2022 : उदयपुर में कांग्रेस का ‘नवसंकल्प शिविर’ का रविवार को आखिरी दिन है। कोडियात के एक होटल में चल रहे शिविर में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल पर चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद व छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। वहीं, 6 कमेटियों ने सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी। शिविर में 2 दिन डिस्कशन के बाद पैनल के कन्वीनर्स ने युझावों सहित रिपोर्ट सौंपी गई है।
जिस पर कांग्रेस कार्यसमिति निर्णय करेगी। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि यात्रा के माध्यम से शिविर में तय एजेंडे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान इन्हीं पर अधिक फोकस रहेगा।
सभी छह समितियों ने दिए प्रस्ताव

संगठन… एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट और पांच साल तक पद पर रहने के बाद अगले तीन साल का कूलिंग समय।

राजनीति… पार्टी को मजबूत करने पर जोर। समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन।
अर्थव्यवस्था… देश और दुनिया के हालात को देखते हुए तीस साल पहले शुरू की गई उदार आर्थिक नीति में बदलाव की जरूरत।

किसान व कृषि…कर्ज माफी की व्यवस्था व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाना।
युवा… देश में 55 फीसदी युवा आबादी। इन्हें ब्लॉक स्तर से प्रतिनिधित्व देने की व्यवस्था।

सामाजिक न्याय… कमेटियों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को 50% आरक्षण।

अब आगे ये शिविर में ये होगा:
2.30 बजे: सभी बैठक स्थल पर फिर से शामिल होंगे

3 बजे: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, पीसीसी चीफ द्वारा स्वागत समिति और सभी आयोजकों की ओर से अध्यक्ष का आभार जताया जाएगा।
4.15 बजे: नव संकल्प शिविर का निष्कर्ष

Hindi News / Udaipur / Congress Chintan Shivir 2022 : राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल पर चर्चा, 6 कमेटियों ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.