राजस्थान में राम मंदिर को लेकर बनाया ऐसा अनोखा शादी का कार्ड, जिसने भी देखा हो गया हैरान
मेवाड़ फिलेटली के सचिव और संग्रहकर्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि ये दोनों टोकन बहुत ही दुर्लभ हैं। एक पर एक तरफ श्रीराम भगवान और सीता माता अंकित हैं तो दूसरी तरफ राम दरबार है, जिसमें प्रभु श्रीराम, सीता माता, राम भक्त हनुमान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न अंकित हैं। वहीं दूसरे टोकन में एक तरफ प्रभु श्रीराम दरबार है और दूसरी तरफ राम भक्त हनुमान का पर्वत उठाते हुए चित्र अंकित है।
अयोध्या रामलला मंदिर: क्या भक्त, क्या भगवान सभी के चरण संभालेगा राजस्थान
रामायण के 11 डाक टिकट वाले 51 सेट भी
इसके अलावा भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2017 में 11 डाक टिकट का एक सेट जारी किया था। इसमें भगवान श्रीराम के पूरे जीवन का उल्लेख किया गया है, जिसमें सीता माता का स्वयंवर, 14 साल का वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, गरुड़ को संभालते श्रीराम, शबरी के झूठे बेर खाते प्रभु आदि प्रसंगों को दर्शाया है। साथ ही पूरे राम दरबार को मध्य में प्रदर्शित किया गया है। शर्मा के संग्रह में ऐसे 51 सेट हैं। वहीं, उनके पास नेपाल का डाक टिकट भी है, जिस पर प्रभु श्रीराम व माता सीता को दर्शाया गया है।