scriptअगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT | 10 To 12 Dec Cold Wave Will Blow In Next 16 Hours IMD Gave Alert In 3 District Of Rajasthan | Patrika News
उदयपुर

अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT

IMD Alert: मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम 26.8 और न्यूनतम 9.9 डिग्री रहा था।

उदयपुरDec 09, 2024 / 09:52 am

Akshita Deora

play icon image
Rajasthan Weather: प्रदेश में रात के पारे में गिरावट के साथ सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है। रविवार रात को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में सोमवार को अधिकतम 23 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 10 दिसंबर यानी अगले 16 घंटों में के बाद प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होगा और 12 तक झुंझुनूं, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर में शीतलहर का प्रभाव रहेगा।
दिसंबर की शुरुआत तापमान में मामूली राहत के साथ हुई, लेकिन अब फिर से तापमान में गिरावट आने लगी है। चार दिन तापमान बढ़ा रहने के बाद फिर से तापमान एक सप्ताह पुरानी स्थिति में पहुंच रहा है। दिन के पारे में अब भी बढ़ोतरी बनी हुई है, लेकिन रात का पारा गिरकर 9 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम 26.8 और न्यूनतम 9.9 डिग्री रहा था। लिहाजा दिन के पारे में 0.4 डिग्री और रात के पारे में 0.5 डिग्री की गिरावट आई।
यह भी पढ़ें

Rising Rajasthan Live Updates: राइजिंग राजस्थान को लेकर बोले उद्योगपति ‘अनिल अग्रवाल’, PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

दिन में धूप तीखी : नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट आई तो दिन की धूप भी सुहाने लगी थी, लेकिन इसके बाद हुई बढ़त से फिर धूप तीखी लग रही है। पिछले एक सप्ताह से दिन का पारा 26 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, ऐसे में दोपहर की धूप अभी सुहानी नहीं हो पाई है। हालांकि रात की सर्दी के कारण सुबह-शाम की ठिठुरन बढ़ी हुई है।

10 दिन में उतार-चढ़ाव

दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम

8 दिसंबर – 26.4 – 9.4

7 दिसंबर – 26.8 – 9.9

6 दिसंबर – 26.0 – 12.6

5 दिसंबर – 26.6 – 10.5
यह भी पढ़ें

शादी के बाद देवी के जात लगातार लौट रहे थे परिवार के पचास से ज्यादा लोग, ट्रक से भीषण भिडंत के बाद मचा कोहराम

4 दिसंबर – 26.2 – 11.1

3 दिसंबर – 25.9 – 11.0

2 दिसंबर – 25.6 – 9.7

1 दिसंबर – 25.2 – 9.1

30 नवंबर – 23.8 – 8.7
29 नवंबर – 24.8 – 9.6

Hindi News / Udaipur / अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो