TV न्यूज

बॉलीवुड में हुई फेल, की बी ग्रेड फिल्में, शादी से पहले रही लिव-इन में, आज है टीवी का चर्चित चेहरा

वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वह पाना चाहती थीं।

Apr 28, 2019 / 07:32 pm

Mahendra Yadav

Archana puran singh

टीवी की कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर अर्चना पूरन सिंह ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है। हालांकि वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वह पाना चाहती थीं। अर्चना उस समय चर्चा में आई थी जब 1990 में आई फिल्म ‘आग का गोला’ में सनी देओल के साथ किस सीन किया था।

 

टीवी पर ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शोज को जज कर चुकी और ‘बाज’ और जज मुजरिम’ जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकीं अर्चना ने ‘रात के गुनाह’ जैसी बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है। फिल्म में उन्होंने काफी हॉट सीन दिए थे। जब बॉलीवुड में अर्चना को हम मकाम हासिल नहीं हुआ, तब उन्होंने छोटे पर्दे की तरफ रूख किया और 1993 में ‘वाह, क्या सीन है’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘जाने भी दो पारो’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘अर्चना टॉकीज’ जैसे कई शोज किए।

 

बॉलीवुड में हुई फेल, की बी ग्रेड फिल्में, शादी से पहले रही लिव-इन में, आज है टीवी का चर्चित चेहरा
बता दें कि अर्चना ने परमीत सेठी से 30 जून, 1992 को शादी की थी। इनका अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा था। इनकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। दोनों शादी के पहले चार साल तक लिव-इन में रहे। इसके बाद शादी की।

 

Hindi News / Entertainment / TV News / बॉलीवुड में हुई फेल, की बी ग्रेड फिल्में, शादी से पहले रही लिव-इन में, आज है टीवी का चर्चित चेहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.