तुनिषा की मां वनीता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शीजान उनकी बेटी तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव बनाता था। इसके साथ ही उन्होंने और भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म बदलने की कोशिश की जा रही थी। वह जब तक शीजान खान को सजा नहीं दिलवाती, चुप नहीं बैठेंगी। न सिर्फ शीजान खान बल्कि उनका पूरा परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था।
एक्ट्रेस की मां ने कहा तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था।’
तुनिषा की मां ने कहा कि उनकी बेटी का धर्म बदलने की कोशिश की जा रही थी। वह जब तक शीजान खान को सजा नहीं दिलवाती, चुप नहीं बैठेंगी। न सिर्फ शीजान खान बल्कि उनका पूरा परिवार तुनिषा पर काबू पाना चाहता था।
यह भी पढ़ें
‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स को मिला नोटिस
उन्होंने कहा कि शीजान की मां तुनिषा को परेशान करती थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। शीजान ने तुनिषा से शादी का वादा भी किया था और दबाब डाल रहा था कि वह इस्लाम धर्म अपना ले। यही नहीं, वनीता शर्मा ने यह भी कहा कि शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था।एक्ट्रेस की मां ने कहा तुनिषा ने शीजान के फोन में दूसरी लड़की से हुए चैट्स पढ़े थे। इसी कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और ब्रेकअप हुआ था।’
तुनिषा की मां ने कहा, ‘शीजान का हमारे घर आना जाना था। तुनिषा ने शीजान का फोन चेक किया था। उसमें दूसरी लड़की के मैसेज थे। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था। शीजान ने तुनिषा से कहा था कि तुझे जो करना है कर ले। इस मामले में शीजान की मम्मी और बहन का भी मिली हुई है।’
मां ने कहा, ‘शीजान और उसका परिवार तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहता था। तुनिषा तो शीजान की मां को अम्मी और बहन को अप्पी बोलने लगी थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। मेरी बेटी पूरी तरह से उनकी बातों में आ गई थी। उनके कहने पर चलने लगी थी। उसकी मां मेरी बेटी को परेशान करती थी।’
मां ने कहा, ‘शीजान और उसका परिवार तुनिषा को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहता था। तुनिषा तो शीजान की मां को अम्मी और बहन को अप्पी बोलने लगी थी। शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। मेरी बेटी पूरी तरह से उनकी बातों में आ गई थी। उनके कहने पर चलने लगी थी। उसकी मां मेरी बेटी को परेशान करती थी।’
उन्होंने आगे बताया’ मुझे कुत्ते से डर लगता है, लेकिन शीजान की मां के कहने पर तुनिषा ने घर में कुत्ता भी पाल लिया था। आप सोचिए, उनका मेरी बेटी पर कितना काबू था कि उसे मेरे डर की भी चिंता नहीं थी। मेरी बेटी बदल गई थी। वह शीजान से मिलने के बाद हिजाब पहनने लगी। उससे उर्दू सीखने लगी।’
यह भी पढ़ें