लाइव वोटिंग
‘सुपर डांसर 2’ के फिनाले में विनर का चुनाव लाइव वोटिंग के जरिए किया जाएगा। मतलब की अब शो के दर्शक बन गए हैं जजेस और जजेस बन गए हैं दर्शक। फाइनल राउंड में अपने फेवरेट कंटस्टेंट् को दर्शक 24 मार्च को रात 8 बजे से लाइव वोटिंग कर सकते हैं।
फिनाले में इन 4 कंटस्टेंटस ने बनाई जगह
1. रितीक दिवाकर- रितीक कानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। रितीक ने सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। शो में वो अपने सुपर गुरु प्रतीक के साथ कई डांस फार्म पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुका है। रितीक को शो में पहचान उसके डांस के कुछ स्पेशल मूव्स जैसे ‘रितीक का ट्वीस्टर’ और ‘रितीक का चक्रव्यू’ के लिए मिली है।
2.वैष्णवी प्रजापति- 5 साल की वैष्णवी ‘सुपर डांसर’ में ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ के नाम से जानी जाती है। शो की वो सबसे छोटी कंटस्टेंट् है। फिनाले तक के सफर में उसने जजेस को धुआंधार परफॉर्मेंस से चौंका दिया है। बता दें कि वैष्णवी ने एक ऐसे शख्स से डांसिग की बारीकियां सीखी थी जो खुद एक दिव्यांग है। शो में वो अपने सुपर गुरु मनन के साथ परफार्मेंस दे रही हैं।
3. आकाश थापा- देहरादून के 12 वर्षीय आकाश थापा ने शो के शुरुआत से ही सबसे ज्यादा सराहना बटोरी है। सुपर गुरु विवेक के इस चहेते का फिनाले में सबसे मजबूत दावा बताया जा रहा है। आकाश ने हर वीक अपने डांस से सभी को स्पीचलेस किया है। जॉली नेचर के आकाश, शिल्पा के साथ-साथ अन्य जजेस के भी काफी फेवरेट हैं।
4. बिशाल शर्मा- 12 वर्षीय आसाम के बिशाल ने शो में अपने Contemporary और Hip-Hop जैसे डांस फार्म से सबका दिल जीता है।बिशाल को सुपर गुरु वैभव का साथ मिला है।