एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “जब मैं मुबई आई थी तो इंडस्ट्री मेरे लिए पूरी तरह से नई थी। मेरे दिमाग में एक्टिंग को लेकर शुरू से ही ये था कि शायद इसमें समय लग सकता है तो मुझे कुछ और भी करना चाहिए। ताकि मैं अपनी जरुरतों को पूरा कर सकूं। मैंने बिहाइंड द कैमरा काम किया।”
लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी एक्ट्रेस
सुमति सिंह ने आगे कहा, “नए शहर में नई चीजें सीखना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। मैं काम करती थी और ऑडिशन्स के लिए भी जाती थी। इसलिए मैं अपने साथ कपड़े लेकर चलती थी और लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी। एक साल तक मैंने ये किया और फिर मैंने फुल टाइम ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।”
सुमति सिंह ने आगे कहा, “नए शहर में नई चीजें सीखना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था। मैं काम करती थी और ऑडिशन्स के लिए भी जाती थी। इसलिए मैं अपने साथ कपड़े लेकर चलती थी और लंच टाइम में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी। एक साल तक मैंने ये किया और फिर मैंने फुल टाइम ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे।”
पैसों की वजह से घर पर वर्कआउट करती थी सुमति
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलती थी, ताकि पैसे बचा सकूं। मैंने 3-4 महीने ऑडिशन दिए, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से मैंने फिर से जॉब सर्च करनी शुरू की और एक ऑफिस ज्वॉइन किया। उस वक्त भी मैं रोल्स सर्च करती रहती थी और एक दिन ऑडिशन देने के बाद मुझे एक चांस मिला। मैंने घर पर वर्कआउट करना शुरू किया ताकि, मुझे जिम न जाना पड़े।”
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं मलाड से अंधेरी तक पैदल चलती थी, ताकि पैसे बचा सकूं। मैंने 3-4 महीने ऑडिशन दिए, लेकिन फिर किन्हीं कारणों से मैंने फिर से जॉब सर्च करनी शुरू की और एक ऑफिस ज्वॉइन किया। उस वक्त भी मैं रोल्स सर्च करती रहती थी और एक दिन ऑडिशन देने के बाद मुझे एक चांस मिला। मैंने घर पर वर्कआउट करना शुरू किया ताकि, मुझे जिम न जाना पड़े।”
यह भी पढ़ें