एक रिपोर्ट के अनुसार सृति और कुणाल में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का मन बना लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों अपने-अपने रास्ते निकल जाएंगे। दोनों के लिए यह फैसला आसान नहीं है लेकिन वक्त की नजाकत को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
हालांकि अभी तक सृति और कुणाल दोनों में से किसी ने अपनी ब्रेक-अप की खबरों पर अपना कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। फिलहाल दोनों इस समय चुप्पी साधे हुए हैं। सृति झा काफी समय से कुणाल करण कपूर को डेट कर रही हैं और अचानक दोनों के बीच ये दूरियां कैसे आ गई इसे जानने के बाद उनके फैंस में जरा बेचैनी हो सकती है। बता दें कि सृति झा कुणाल से पहले एक्टर हर्षद चोपड़ा संग रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।