देवलीना भट्टाचार्य शिक्षा
अभिनेत्री ने अपनी प्रांरभिक पढ़ाई ‘गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल’ से की है। देवो ने National Institute Of Fashion Technology से फैशन डिजाइनिंग का को कोर्स भी किया है। यही नहीं उन्होंने ज्वैलरी और डिजाइनिंग में बी.कॉम का कोर्स भी किया है। वह एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
देवालीना भट्टाचार्य का करियर
देवोलीना एक मशहूर एक्ट्रेस बनने से पहले एक निजी कंपनी में काम करती थीं। जहां वह ज्वैलरी डिजाइनर का काम करती थीं। साथ ही उन्हें नाटक करने का भी शौक था। जिसमें उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं। भरतनाट्यम डांसर होने के नाते उन्होंने टीवी के डांस शो ‘Dance Indian Dance 2’ हिस्सा लिया। जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की। फिर वह 2011 में टीवी शो ‘सावरें सबके सपने प्रीतो’ में नज़र आईं। जिसके बाद उन्होंने 2012 में ‘साथ निभाना साथिया’ की पुरानी लीड एक्ट्रेस को रिप्लेस करते हुए गोपी बहू का किरदार निभाया। जिससे उन्हें खूब फेम मिला।
देवोलीना भट्टाचार्य अवॉर्ड्स
देवोलीना को उनके शो ‘साथ निभाना साथिया’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है। 2014 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए Indian Telly Award से भी सम्मानित किया गया। 2014 में ही उन्होंने फेवरेट बहू के लिए भी अवॉर्ड दिया गया।