रामायण से पहले दीपिका कई टीवी शोज और एड फिल्मों मे काम कर चुकी थीं। रामानंद सागर के ही शो व्रिकम बेताल में उन्होंने कई बार रानी का रोल भी किया था। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उन्हें एक स्क्रीनप्ले राइटर ने बताया कि रामानंद सागर रामायण बना रहे हैं और मुझे स्क्रीन टेस्ट देना चाहिए तो मैं गई।
दीपिका ने बताया कि रामानंद सागर ने उनसे कहा था कि जब तक आउटफिट और डायलॉग्स में सीता नहीं जमेगी तब वह कास्ट नहीं करेंगे। दीपिका के मुताबिक उनके अलावा वहां 20-25 लड़कियां स्क्रीन टेस्ट के लिए आई हुई थीं। सभी को 4-4 पन्ने वाले डायलॉग्स दिए गए थे। दीपिका को इन सब की आदत थी तो उन्होंने फटाफट डायलॉग बोले और वहां से निकल गईं।
उसके बाद पॉश्चर टेस्ट किया गया। जिसमें दीपिका को रामानंद सागर कह रहे थे कि आपको सामने से चल कर आना है और इस तरह चल कर आइए जैसे राम वनवास के लिए जा रहे हैं। सारे टेस्ट हो जाने के बाद रामानंद सागर ने दीपिका की तरफ देखते हुए कहा कि यही हमारी सीता होगी।