पाकिस्तान में एक लाइव टीवी शो पर आईं मशहूर गायिका शाजिया मंजूर ने शो के को-होस्ट को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया ‘पब्लिक डिमांड’ नाम के इस शो शाजिया बतौर गेस्ट आई थीं। वह तब भड़क गईं जब कॉमेडियन और को-होस्ट शेरी नाना ने मजाक-मस्ती में उनसे हनीमून पर सवाल पूछ लिया। गायिका इतनी आगबबूला हो गई कि उन्होंने को-होस्ट को वहीं पीटना शुरू कर दिया। लाइव शो के दौरान हुई इस घटना ने वहां मौजूद सभी को चौंका दिया। इस घघटना के बाद ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा। हालांकि बताया जा रहा है कि इस बारे भी गायिका के साथ मजाक किया जा रहा था। गायिका ने भी मस्ती मजाक में कॉमेडियन और को होस्ट को मारा है।
•Mar 01, 2024 / 02:29 pm•
Kirti Soni
Hindi News / Videos / Entertainment / TV News / Video: Live TV पर ‘हनीमून जोक’ से भड़कीं सिंगर, होस्ट पर बरसाए जमकर थप्पड़, देखें वीडियो