scriptजिस शख्स के कारण सदमें में पहुंच गई थीं नेहा कक्कड़, BIGG BOSS में करेगा एंट्री, रखी इतने पैसों की डिमांड | Neha Kakkar Ex Boyfriend Himansh Kohli Can Get Entry In Bigg Boss 13 | Patrika News
TV न्यूज

जिस शख्स के कारण सदमें में पहुंच गई थीं नेहा कक्कड़, BIGG BOSS में करेगा एंट्री, रखी इतने पैसों की डिमांड

पर्सनल लाइफ में सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) से अपने रिश्तों के कारण वह बेहद सुर्खियों में रहें।

Jun 04, 2019 / 07:21 pm

Amit Singh

Neha kakkar Himansh Kohli

Neha kakkar Himansh Kohli

टीवी की दुनिया का चर्चित रियलिटी Bigg Boss जल्द ही अपने 13वें सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है। शो से जुड़े कई अपडेट्स लगातार सामने आ रही है। हाल में शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर हिमांश कोहली ( Himansh Kohli ) को मेकर्स ने अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि हिमांश ने प्रत्येक एपिसोड 2-3 लाख रुपए की डिमांड रखी है।

neha-kakkar-ex-boyfriend-himansh-kohli-can-get-entry-in-bigg-boss-13

हिमांश कोहली ने फिल्म ‘यारियां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा वह कई और फिल्मों में नजर आए लेकिन उनकी कुछ खास पहचान नहीं मिली। हालांकि पर्सनल लाइफ में सिंगर नेहा कक्कड़ ( neha kakkar ) से अपने रिश्तों के कारण वह बेहद सुर्खियों में रहें। दरअसल दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन हाल में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

 

neha-kakkar-ex-boyfriend-himansh-kohli-can-get-entry-in-bigg-boss-13

इस ब्रेकअप के बाद नेहा बुरी तरह टूट गई । उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्होंने सोशल मीडिया तक पर अपने डिप्रेशन की बात कई। नेहा को स्क्रीन पर भी अपने टूटे रिश्ते को याद कर रोता हुआ देखा गया।

Hindi News / Entertainment / TV News / जिस शख्स के कारण सदमें में पहुंच गई थीं नेहा कक्कड़, BIGG BOSS में करेगा एंट्री, रखी इतने पैसों की डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो