scriptकिरण खेर बोलीं- क्या होता है सुहाग रात, 4.5 साल में भूल चुकी हूं | kiran kher talked about first night after marriage | Patrika News
TV न्यूज

किरण खेर बोलीं- क्या होता है सुहाग रात, 4.5 साल में भूल चुकी हूं

शो के दौरान ढोल के साथ नाचते हुए दाखिल हुईं भारती सिंह ने किरण खेर से कहा, ‘मेरी शादी हो चुकी है ना तो अब मैं बहू बन गई हूं तो थोड़ा अच्छे से ही डांस करने लगी हूं।

Oct 30, 2018 / 05:33 am

Amit Singh

kiran kher

kiran kher

पॉपुलर रिएलिटी शो INDIAS GOT TALENT अपने नए सीजन के साथ वापस आ चुका है। शो को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस में देश के कोने-कोने से आए लोग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही शो की होस्ट भारती सिंह भी अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों को काफी एंटरटेन करती हैं। साथ ही अपने सवालों से वो जज मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर की भी खूब टांग खिचाई करती हैं। हाल ही में भारती ने सुहागरात से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा जिसका किरण खेर ने काफी मजाकिया जवाब दिया।

kiran kher

शो के दौरान ढोल के साथ नाचते हुए दाखिल हुईं भारती सिंह ने किरण खेर से कहा, ‘मेरी शादी हो चुकी है ना तो अब मैं बहू बन गई हूं तो थोड़ा अच्छे से ही डांस करने लगी हूं। आज मैं बीच से ही घर आ गई हूं, आज मेरी सुहागरात है ना। मुझे थोड़ा पता नहीं है, आप ही बता दो ना कि सुहागरात में क्या होता है, क्योंकि मेरी बड़ी तो आप ही हैं।’ इसपर किरण खेर ने बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

 

kiran kher

किरण खेर ने भारती सिंह को जवाब देते हुए कहा, ‘मैं तो पिछले साढ़े चार साल से मुंबई छोड़कर चंडीगढ़ में रह रही हूं। मैं साढ़े चार साल में भूल चुकी हूं कि सुहागरात में क्या होता है। मुझे माफ करना, मुझे नहीं पता कि सुहागरात में क्या होता है।’ किरण खेर के इस जवाब पर मलाइका अरोड़ा और करण जौहर समेत शो में मौजूद लोग ठहाके मारकर हंस पड़े। कॉमेडियन भारती सिंह भी उनका जवाब सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक सकीं।

kiran kher

Hindi News / Entertainment / TV News / किरण खेर बोलीं- क्या होता है सुहाग रात, 4.5 साल में भूल चुकी हूं

ट्रेंडिंग वीडियो