शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी ने कहा था सभी एक्टर्स के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट बना हुआ था जिसमें साफ़ था कि शो में काम करने के दौरान कोई भी एक्टर किसी दूसरे सीरियल या प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन सकता। फिर चाहे महीने में वो 17 दिन फ्री रहे। ऐसे में शैलेश शेमारू के साथ के पोएट्री वाला शो करना चाहते थे। उन्होंने प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट की कि वो महीने के सिर्फ 15 दिन तारक मेहता की शूटिंग करते हैं बाकी के दिनों में उन्हें दूसरे शो में काम करने की इजाजत दी जाये। असित मोदी ने क्लियर किया कि वो एक एक्टर के लिए अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ सकते। अगर वो ऐसा करेंगे तो बाकी एक्टर्स भी यही डिमांड कर सकते हैं। इसके बाद शैलेश ने शूटिंग नहीं की।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 2008 में शुरू हुआ जो आज तक लोगों को फेवरेट बना हुआ है। ये सीरियल 2010 में बालिका वधू को पीछे छोड़कर इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था।