साल 2008 में ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली रागिनी ने धारावाहिक ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद वह कई खेल आधारित शो और फिल्म ‘गुड़गांव’ में नजर आई। रागिनी ने कहा, ‘मुझे पता है कि मुझे अपने आखिरी काम से बेहतर करना है, क्योंकि यही श्रेष्ठता तक पहुंचने का रास्ता है। अब ‘गुड़गांव’ में मैंने जो काम किया, वह ‘पॉशम पा’ में मेरे काम से बिल्कुल अलग था, तो ऐसे में मैं कोशिश करती हूं कि जो काम मैंने पहले किया है, उससे कुछ हटके करूं।’
उनकी नई फिल्म ‘पोशम पा’ में माही गिल, सयानी गुप्ता और रागिनी ने तीन हत्यारों की भूमिका निभाई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में शिवानी रघुवंशी और इमाद शाह भी हैं और यह ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर उपलब्ध है।