कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दिशा वकानी ने अपने पति मयूर पांडिया की वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ा था। साल 2019 में खबर आई थी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर्स दिशा वकानी को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान दिशा वकानी की जगह असित मोदी से उनके पति ने बात की। मयूर शादी के बाद दिशा वकानी की जिंदगी के फैसले लेने लगे थे। जिसकी वजह से दिशा वकानी और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के बीच गलतफहमी हो गई।
मयूर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के आगे शर्त रखी थी कि दिशा वकानी महीने में केवल 15 दिन ही काम करेंगी। इन 15 दिनों में वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को केवल 4 घंटे ही देंगी। अतिस मोदी को मयूर की मनमानी पसंद नहीं आई। जिसके बाद असित मोदी और दिशा वकानी के रिश्ते बिगड़ गए।
आपको बता दें कि दिशा वकानी ने 2015 में चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। दो साल बाद यानी 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। कुछ समय बाद वो मैटरनिटी लीव पर चली गईं। बाद में असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम रही।
‘जुलाई 2008 से शुरू हुआ ये सीरियल टीवी की हिस्ट्री में सबसे लंबा चलने वाला पांचवा शो है। सीरियल को लोगों ने शुरुआत से ही बहुत पसंद किया। ये सीरियल 2010 में बालिका वधू को पीछे छोड़कर इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना था। 2020 में तीन हजार एपिसोड पूरे करने वाले इस सीरियल ने सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया।