उन्होंने बताया, “गर्भवती होने के बावजूद मैंने अपनी शूटिंग जारी रखी है, ताकि मेरे दर्शक मुझे स्क्रीन पर देखते रहें और मैं उनका मनोरंजन करना जारी रख सकूं। गर्भवती होने के चलते मुझे सेट पर अपना खास ध्यान रखना पड़ता है, इसके लिए मुझे अक्सर दूसरों से सहायता की जरूरत पड़ती है।
चुनौतियों के बावजूद एक्ट्रेस ने नहीं रोकी शूटिंग
गर्भवती होने के दौरान सेट पर आने वाली चुनौतियों पर बात करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, ” मैं इस सन नियो शो में देवी छठी मैया का किरदार निभा रही हूं, इसलिए मुझे भारी आभूषण पहनने पड़ते हैं। खासतौर पर मुझे हार और मुकुट पहनना पड़ता है, जो मुझे बोझिल लगता है। लेकिन यह मेरे लिए एक नया अनुभव है और कुछ अलग करने में कोई बुराई नहीं है।” देवोलीना ने शो में अपने किरदार को अपने स्वभाव के साथ जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह मेरा किरदार क्रोधित होने पर काली माता का उग्र रूप धारण कर लेता हैं, उसी तरह मैं भी तब तक शांत रहती हूं, जब तक कोई जानबूझकर मुझे परेशान करने की कोशिश नहीं करता। लेकिन अगर कोई ऐसा करता है तो मैं काली माता की तरह ही उग्र हो जाती हूं।
एक्ट्रेस ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर से की थी शादी
शो “छठी मैया की बिटिया” सन नियो पर प्रसारित होती है। पारिवारिक ड्रामा वैष्णवी पर केंद्रित है, जो अनाथ है और छठी मैया को अपनी मां मानती है। इस शो में सारा खान, जया भट्टाचार्य, वृंदा दहल और आशीष दीक्षित भी अभिनय कर रहे है। देवोलीना ने 2011 में शो ‘सावरे सबके सपने प्रीतो’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। वह सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी ओपेरा ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘बिग बॉस 15’ में भी भाग लिया।
देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज से शादी की थी। यह भी पढ़ें: अबू धाबी में Shahrukh Khan की बादशाहत कायम, स्टाइलिश ड्रेस में बॉलीवुड सितारों ने भी बिखेरा जलवा