scriptकार्टून नेटवर्क: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RIP Cartoon Network, जानें इसके पीछे की पूरी सच्चाई | Cartoon Network trending on social media know the whole truth behind it | Patrika News
TV न्यूज

कार्टून नेटवर्क: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RIP Cartoon Network, जानें इसके पीछे की पूरी सच्चाई

सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड हो रहा है, लेकिन इस ट्रेंड के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।

मुंबईJul 10, 2024 / 12:57 pm

Gausiya Bano

cartoon network news

कार्टून नेटवर्क नहीं हो रहा है बंद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड कर रहा है। कहा जा रहा है कि जिस चैनल से कई लोगों की बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं वह अब बंद होने जा रहा है। साथ ही कार्टून नेटवर्क के स्टूडियो को खाली किया जाएगा। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई और लोग इसे लेकर इमोशनल हो गए। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से सच नहीं है। आइए इसके पीछे की पूरी सच्चाई जानते हैं।

कैसे शुरू हुआ मामला?

एक्स पर एनिमेशन वर्कर्स इग्नाइटेड नाम से एक यूजर ने सबसे पहले ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ‘कार्टून नेटर्वक मृत है! एनिमेशन के लिए क्या दांव पर लग रहा है, इसके बारे में लोगों तक बात जरूर पहुंचाएं। अपना फेवरेट कार्टून नेटवर्क शो को #RIPCartoonNetwork लिखकर ट्वीट करें।’ यूजर ने इसके साथ एक एनिमेटेड वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि कार्टून नेटवर्क मृत इसलिए है क्योंकि बाजार में कई नए एनिमेशन स्टूडियो आ गए हैं। अब कार्टून नेटवर्क के कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इस स्टूडियो ने एनिमेशन से जुड़े कई प्रोजेक्ट बंद कर दिए। यूजर के इसी पोस्ट और वीडियो के बाद एक्स पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करने लगा।

क्या है सच्चाई?

यूजर के इस पोस्ट से लोगों को लगा कि कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है, जिसके बाद इमोशनल होकर लोग पोस्ट करने लगे। हालांकि, इकॉनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टून नेटवर्क बंद नहीं हो रहा है। जिस यूजर ने वो पोस्ट किया वो एनिमेटर यूनियन से जुड़ा है। यह यूजर #RIPCartoonNetwork नाम से पोस्ट करके सिर्फ ये जताना चाहता है कि एनिमेशन इंडस्ट्री कितनी चुनौतियों का सामना कर रही है। हालांकि, लोगों ने उसकी अपील को ठीक से नहीं समझा और सोचा कि कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है।

इमोशनल होकर यूजर्स ने किए पोस्ट

जब यूजर्स ने समझा कि कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला तो वो काफी ज्यादा भावुक हो गए। कई लोगों की बचपन की यादें चैनल से जुड़ी हुई थी। एक यूजर ने लिखा, ‘बड़े दुख की बात है कि सबके बचपन से जुड़ा कार्टून नेटवर्क बंद हो रहा है। इसे अलविदा कहना बहुत मुश्किल है। उन खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये एक सदी का अंत है। कार्टून नेटवर्क के कार्यक्रमों ने हमारा बचपन बनाया था।’

Hindi News/ Entertainment / TV News / कार्टून नेटवर्क: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #RIP Cartoon Network, जानें इसके पीछे की पूरी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो