‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर को ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। ओमंग कुमार का कहना है कि ‘बिग बॉस’ ओटीटी के इस घर को वेकेशन होम की तर्ज पर तैयार किया गया है जिससे प्रतिभागियों को यहां ज्यादा से ज्यादा ठहरने का मन करे।
सलमान खान से बिग बॉस शो में इन 4 कंटेस्टेंट्स ने लिया था पंगा, बर्बाद हो गया करियर
‘बिग बॉस’ ओटीटी का घर भी देखने में उतना ही भव्य और विशाल है जितना टीवी वाले वर्जन का होता है।
इस घर में प्रतिभागियों के लिए जिम की व्यवस्था भी की गई है। इसे भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।इन 2 हसीनाओं के साथ घर के अंदर बंद होना चाहते हैं Karan Johar, नही रह सकते इन चीजों से अलग…
‘बिग बॉस’ के घर में बेडरूम की व्यवस्था भी बेहद शानदार है। इसमें भी डिजाइन वाइज अच्छा काम देखने को मिला है। बेडरूम की दीवारों पर बड़े साइज में टैरो कार्ड लगाए गए हैं।