TV न्यूज

‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर की अंदर की तस्वीरें आई सामने, ऐसा दिखता है बेडरूम व कीचन

‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन की शुरूआत ओटीटी वर्जन से हो रही है। वूट पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस वर्जन को भी वैसा ही फील देने की कोशिश की गई है, जो टीवी वर्जन में होता है।

Aug 08, 2021 / 05:20 pm

पवन राणा

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 15वां सीजन ओटीटी वर्जन के साथ शुरू हो गया है। इस बार यह शो दो फॉर्मेट में चलेगा। पहला ओटीटी फॉर्मेट जिसके होस्ट करण जौहर हैं। इसका प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर किया जाएगा। जबकि टीवी वाले वर्जन का प्रसारण कलर्स चैनल पर होगा। इसकी होस्टिंग सलमान खान करेंगे। फिलहाल ‘बिग बॉस’ ओटीटी का मंच पूरी तरह सज चुका है और इसकी इनसाइड तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता बिग बॉस ओटीटी का घर—

‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर को ओमंग कुमार और वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। ओमंग कुमार का कहना है कि ‘बिग बॉस’ ओटीटी के इस घर को वेकेशन होम की तर्ज पर तैयार किया गया है जिससे प्रतिभागियों को यहां ज्यादा से ज्यादा ठहरने का मन करे।

यह भी पढ़ें

सलमान खान से बिग बॉस शो में इन 4 कंटेस्टेंट्स ने लिया था पंगा, बर्बाद हो गया करियर

bigg_boss_home_inside_pics.png

‘बिग बॉस’ ओटीटी का घर भी देखने में उतना ही भव्य और विशाल है जितना टीवी वाले वर्जन का होता है।

bigg_boss_home_jym.png
इस घर में प्रतिभागियों के लिए जिम की व्यवस्था भी की गई है। इसे भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें

इन 2 हसीनाओं के साथ घर के अंदर बंद होना चाहते हैं Karan Johar, नही रह सकते इन चीजों से अलग…

bigg_boss_home_inside_pic.png

‘बिग बॉस’ के घर में बेडरूम की व्यवस्था भी बेहद शानदार है। इसमें भी डिजाइन वाइज अच्छा काम देखने को मिला है। बेडरूम की दीवारों पर बड़े साइज में टैरो कार्ड लगाए गए हैं।

bigg_boss_home_photo.png
‘बिग बॉस’ के घर में लिविंग रूम को भी खूबसूरत लुक दिया गया है। फेस्टिव फील के साथ बैठने की अच्छी व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया गया है।

bigg_boss_home_kitchen.png
‘बिग बॉस’ ओटीटी के किचन की फोटो भी सामने आई है। इसमें लिविंग रूम की तरह डिजाइन पार्ट को फेस्टिव टच दिया गया है।
bigg_boss_home_pool.png
‘बिग बॉस’ के घर में स्विमिंग पूल बड़ा महत्व रखता है। यहीं पर तो प्रतिभागी अक्सर रोमांटिक हो जाते हैं।

bigg_boss_home_pics.png
‘बिग बॉस’ के घर को आकर्षक बनाने के लिए पारम्परिक और मॉडर्न लुक का मिश्रण किया गया है।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘बिग बॉस’ ओटीटी के घर की अंदर की तस्वीरें आई सामने, ऐसा दिखता है बेडरूम व कीचन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.