मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोरी नागोरी बड़ी बहन की शादी अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं। जहां स्थित हेली मैक्स होटल में शादी का आयोजन था। इस दौरान गोरी अपने मैनेजर और अन्य साथियों के साथ अजमेर पहुंची थीं। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर उनका अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो गया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
गोरी नागोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि मुझे बाल खींचकर पीटा गया। मेरे कई साथियों को गंभीर चोट आई है। मैनेजर बुरी तरह घायल हो गया है। बाउंसर का सिर फट गया है। बिगड़ते हालात को लेकर गोरी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचीं। उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस उनकी मदद करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़े – ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से कार्तिक आर्यन का वीडियो लीक, लुंगी पहन डांस करते आए नजर गोरी ने आगे बताया कि थाने में पुलिस ने ना तो उनकी बात सुनी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। उल्टा पुलिस वालों ने उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। उन्होंने पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन जब उन्हें पुलिस से मदद नहीं मिली, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। गोरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद मांगी है। साथ ही पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया।
वहीं, पुलिस थाने के एसएचओ सुनील बेड़ा ने पुलिस पर लगे तमाम आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना था कि गोरी पुलिस थाने पहुंची जरूर थीं, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी। उन्होंने कहा कि यदि अब भी वो उन्हें लिखित शिकायत देती हैं, तो वो कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। वो अपने डांस के लिए जाती हैं। उन्हें हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है।