TV न्यूज

Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली ने बंगाल सीएम को लिखा पत्र, की यह अपील

Rupali Ganguly: एक्ट्रेस और बीजेपी नेता रूपाली गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर कोलकाता में विंटेज-स्टाइल मोटराइज्ड ई-कैरिज के इस्तेमाल का आग्रह किया है।

मुंबईJun 27, 2024 / 04:21 pm

Kirti Soni

Rupali Ganguly

Rupali Ganguly: एक्ट्रेस और बीजेपी नेता रूपाली गांगुली ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर कोलकाता में विंटेज-स्टाइल मोटराइज्ड ई-कैरिज के इस्तेमाल का आग्रह किया है। पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की समर्थक रूपाली ने बताया कि हाल के महीनों में, कोलकाता की सड़कों पर कैरिज इंडस्ट्री द्वारा ज्यादा काम के चलते लगभग आठ घोड़ों की मौत हो गई है। एक बयान के अनुसार, रूपाली ने लिखा, “कैरिज राइड्स के लिए घोड़ों का इस्तेमाल जनता के लिए जोखिम हो सकता है और ट्रैफिक के लिए खतरा पैदा करता है।”
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि न केवल घोड़े बल्कि इंसान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने पत्र में आगे कहा, “यह दुखद है कि जिन घोड़ों को दर्दनाक और गंभीर चोटें लगती हैं, उन्हें अक्सर यूं ही छोड़ दिया जाता है।”
पेटा इंडिया और केप फाउंडेशन द्वारा की गई जांच में पाया गया है कि कोलकाता में गाड़ियों को खींचने के लिए मजबूर किए जाने वाले दर्जनों घोड़े एनीमिया, कुपोषण और लगातार भूख से पीड़ित पाए गए। पिछली महीने रूपाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं। उन्होंने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उस वक्त मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक हूं। मैं आभारी हूं कि मैं अपने एक्टिंग करियर के चलते बहुत से नए लोगों से मिलती हूं। मैं अब पीएम मोदी के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती हूं, और देश की सेवा करना चाहती हूं।”

रूपाली गांगुली के बारे में

रूपाली डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी और कोरियोग्राफर विजय गांगुली की बहन हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सात साल की उम्र में अपने पिता की 1985 की फिल्म ‘साहेब’ से की थी। एक्ट्रेस ने 2000 में ‘सुकन्या’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया और इसके बाद ‘संजीवनी: ए मेडिकल बून’ और ‘भाभी’ जैसे शोज में नजर आई, लेकिन लोकप्रियता उन्हें सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ से मिली। इसमें उन्होंने मोनिशा साराभाई का किरदार निभाया था। उन्होंने कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन में भी हिस्सा लिया। अब 2020 में आए शो ‘अनुपमा’ में अपने किरदार से लोगों का दिल जीता।

Hindi News / Entertainment / TV News / Rupali Ganguly: ‘अनुपमा’ स्टार रूपाली गांगुली ने बंगाल सीएम को लिखा पत्र, की यह अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.