मां के लिए परेशान हुआ समर
अद्वैत अनुपमा की मेडिकल रिपोर्ट देखता है और वनराज उनसे पूछता है कि सबकुछ ठीक है। वो चिंतित होते हुए कहता है जैसे ही वो पूरी रिपोर्ट पढ़ लेगा वो सबसे पहले उसे बताएगा। समर नंदिनी को फोन करके पूछता है कि मम्मी कैसी हैं। वो बताती है कि डॉक्टर ने अभी तक बीपी की प्रॉब्लम बताई है। वो कहता है कि मम्मी पिछले 25 सालों से लगातार काम कर रही हैं, ह्यूमन को मल्टीविटामिन और जिंक की जरूरत होती है। अब कम से कम वो थोड़ा मॉर्निंग वॉक पर जाने लगी थीं। काव्या नंदिनी और समर के बीच की समझदारी को देखकर जल जाती है और सोचती है कि क्यों उसके और वनराज के बीच ऐसी समझ नहीं है।
अनुपमा के ट्यूमर के बारे में सुनकर वनराज शॉक्ड
अद्वैत अनुपमा की रिपोर्ट देखने के बाद बांसूरी बजाने लगता है और वनराज को बुलाने को कहता है। अनुपमा कहती है कि डॉक्टर रिपोर्ट में बढ़ा चढ़ाकर बताएगा। नंदिनी उसे समझाती है कि रूटीन चेकअप जरूरी होता है। अद्वैत वनराज को बताता है कि रिपोर्ट ठीक नहीं है। अनुपमा को ओवरीज में ट्यूमर है। वनराज शॉक्ड हो जाता है और पूछता है कि अनुपम ठीक तो हो जाएगी। अद्वैत कहता है कि अभी कुछ कह नहीं सकते हम बस कोशिश कर सकते हैं।
वनराज को हुआ अपनी गलती का एहसास
वनराज देखता है कि समर उनकी बातें सुन रहा है। समर ये बात बताने के लिए अनुपमा के कमरे तक जाता है लेकिन वनराज उसे रोक लेता है। वनराज अनुपमा की पूरी जिंदगी काम के बारे में सोचता है और कहता है कि उसने फिर से गलती कर दी। समर कहता है कि उन्होंने हमेशा गलतियां की हैं और मम्मी को इसके कारण झेलना पड़ रहा है। वो लोग हमेशा अपने में बिजी रहे और मम्मी हमारा ख्याल रखने में लगी रहीं। वनराज टूट जाता है और रोने लगता है। समर उसे संभालता है और काव्या दूर से ये सब देख रही होती है।
(Precap – वनराज समर से कहता है कि अगर उन्हें अनुपमा को खुश रखना है तो उसे उसकी बीमारी के बारे में छुपाना होगा। अब उसे हर दिन खुश रखना होगा। अनुपमा घर पहुंचती है जहां बा उसकी आरती उतारती हैं और इमोशनल हो जाती हैं। अनुपमा भगवान की आरती कहती है और उसे महसूस होता है कि सभी उससे कुछ छुपा रहे हैं।)