राखी और किंजल हुए इमोशनल
इसके बाद राखी आगे बढ़ कर अनुज और जीके को बधाई देती है. राखी कहती है कि ‘उनको किंजल की प्रैग्नेनसी के बारे में उनके किसी सूत्र से पता चला है’. इसके बाद राखी किंजल की और देखती है और इमोशनल हो जाती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल कहती है कि वो जाकर राखी से मिले. इसके बाद दोनों एक दूसरे को इमोशनल हग शेयर करते हैं. परितोष भी उनके साथ जुड़ता है. वहीं अनुपमा इस सोच में पड़ जाती है कि उसकी मां को कभी भी ऐसे पल का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि लीला ने उन्हें कभी इनवाइट ही नहीं किया. साथ ही वो मन ही मन ये सोचती है कि किंजल को वो सारी खुशियां मिलेंगी.
इसके बाद राखी आगे बढ़ कर अनुज और जीके को बधाई देती है. राखी कहती है कि ‘उनको किंजल की प्रैग्नेनसी के बारे में उनके किसी सूत्र से पता चला है’. इसके बाद राखी किंजल की और देखती है और इमोशनल हो जाती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल कहती है कि वो जाकर राखी से मिले. इसके बाद दोनों एक दूसरे को इमोशनल हग शेयर करते हैं. परितोष भी उनके साथ जुड़ता है. वहीं अनुपमा इस सोच में पड़ जाती है कि उसकी मां को कभी भी ऐसे पल का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि लीला ने उन्हें कभी इनवाइट ही नहीं किया. साथ ही वो मन ही मन ये सोचती है कि किंजल को वो सारी खुशियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें
रेखा का ऋतिक रोशन को किस करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने आगबबुला होकर कही ये बात
राखी किंजल को साथ चलने के लिए कहती हैससुराल और माता-पिता के बीच उसको बंटवारा सहन नहीं करना होगा. राखी और अनुपमा एक दूसरे को दादी-नानी कहते हैं. वे शाह के साथ डांस करने लगते हैं. अनुपमा वनराज को अपने आने वाले पोते या पोती की खातिर जश्न मनाने के लिए मना लेती है. बाद में राखी किंजल को साथ चलने के लिए कहती है. राखी कहती है कि ‘उसका नाती या नातिन एक महल में जन्म लेगा, न कि किसी मिडिल क्लास परिवार में’. ये बात सुनने के बाद अनुपमा भी राखी को जवाब देती है, जिसपर राखी अनुपमा से कहती है कि ‘वो उसे लेक्चर न दे, क्योंकि उसके लंबी बात करने की आदत नहीं है और न ही उसको कोई फर्क पड़ेगा और कुछ नहीं बदलेगा’.
राखी करती है अनुज की बेइज्जती
इसके बाद अनुज अनुपमा की साइड लेता है, जिसके बाद राखी अनुज से पूछती है कि ‘क्या वो उसे जानती है और वे कभी मिले हैं’. इसी बीच किंजल राखी से कहती हैं कि ‘वे कैफे में मिले थे’, लेकिन राखी ने अनुज के साथ अपनी मुलाकात को याद करने से इनकार कर देती है. अनुज की इस बेइज्जती को देखकर वनराज मुस्कुराता है, लेकिन अनुपमा चिढ़ जाती है. हसमुक राखी को घर में चलकर बात करने के लिए कहता है. अनुज और जीके जाने का फैसला करते हैं, क्योंकि मामला शाह परिवार के अंदर का है. राखी वनराज और अनुपमा द्वारा अपने अपमान को याद करते हुए घर में जाती है. अनुज जीके को बताता कि ‘उसे अच्छे वाइब्स नहीं मिल रहे हैं’.
इसके बाद अनुज अनुपमा की साइड लेता है, जिसके बाद राखी अनुज से पूछती है कि ‘क्या वो उसे जानती है और वे कभी मिले हैं’. इसी बीच किंजल राखी से कहती हैं कि ‘वे कैफे में मिले थे’, लेकिन राखी ने अनुज के साथ अपनी मुलाकात को याद करने से इनकार कर देती है. अनुज की इस बेइज्जती को देखकर वनराज मुस्कुराता है, लेकिन अनुपमा चिढ़ जाती है. हसमुक राखी को घर में चलकर बात करने के लिए कहता है. अनुज और जीके जाने का फैसला करते हैं, क्योंकि मामला शाह परिवार के अंदर का है. राखी वनराज और अनुपमा द्वारा अपने अपमान को याद करते हुए घर में जाती है. अनुज जीके को बताता कि ‘उसे अच्छे वाइब्स नहीं मिल रहे हैं’.
किंजल ने राखी से साथ जाने से किया इंकार
वहां राखी शाह से कहती है कि ‘प्रैग्नेनसी होने के बावजूद किंजल घर का काम करेगी और दूसरी अनुपमा बन जाएगी’. वो मानती है कि उसके घर में किंजल को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसके बाद किंजल को लेकर लीला और राखी आपस में बहस करने लगते हैं. लीला किंजल को राखी के साथ भेजने से मना कर देती है. अनुपमा राखी और लीला को शांत करने की कोशिश करती है. वो कहती है कि ‘केवल किंजल को ही अपने और अपने बच्चे के लिए फैसला लेने का अधिकार है’. अनुपमा ने किंजल को सोचने और फैसला लेने के लिए कहती है. समर और हसमुक अनुपमा की साइड लेते हैं. किंजल ने अनुपमा को मां होने के नाते थैंक्यू कहती है. इस बात से राखी नाराज हो जाती है. किंजल साथ जाने से मना कर देती है.
वहां राखी शाह से कहती है कि ‘प्रैग्नेनसी होने के बावजूद किंजल घर का काम करेगी और दूसरी अनुपमा बन जाएगी’. वो मानती है कि उसके घर में किंजल को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसके बाद किंजल को लेकर लीला और राखी आपस में बहस करने लगते हैं. लीला किंजल को राखी के साथ भेजने से मना कर देती है. अनुपमा राखी और लीला को शांत करने की कोशिश करती है. वो कहती है कि ‘केवल किंजल को ही अपने और अपने बच्चे के लिए फैसला लेने का अधिकार है’. अनुपमा ने किंजल को सोचने और फैसला लेने के लिए कहती है. समर और हसमुक अनुपमा की साइड लेते हैं. किंजल ने अनुपमा को मां होने के नाते थैंक्यू कहती है. इस बात से राखी नाराज हो जाती है. किंजल साथ जाने से मना कर देती है.