TV न्यूज

15 साल बाद होस्टिंग से ब्रेक लेंगे सिंगर आदित्य नारायण, बोले- बड़ी चीजें करने का समय

बॉलीवुड सिंगर और टीवी शो होस्ट आदित्य नारायण का कहना है कि वे अगले साल से टीवी पर होस्टिंग करना बंद कर देंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब बड़ी चीजें करने का समय है।

Jul 20, 2021 / 08:15 pm

पवन राणा

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और टीवी शो होस्ट आदित्य नारायण ने टीवी शो होस्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वे इस साल अपने सारे कमिटमेंट्स पूरे कर लेंगे और 2022 में कोई शो होस्ट नहीं करेंगे क्योकि अब बड़ी चीजें करने का समय आ गया है। इसी बीच उन्होंने अपने पिता बनने के संकेत भी दिए हैं।

‘अगले साल टीवी से लूंगा ब्रेक’
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने हाल ही टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि इंडियन टीवी पर होस्ट के रूप में नजर आने का उनका आखिरी साल 2022 होगा। इसके बाद वे होस्टिंग नहीं करेंगे। उनका कहना है,’ये बड़ी चीजें करने का समय है। मैं पहले किए गए कमिटमेंट्स से बंधा हुआ हूं, जिन्हें आने वाले महीनों में पूरा करूंगा। मैं अगले साल टीवी से ब्रेक लूंगा। मैं खुश हूं कि मैं कई चीजें एक ही समय पर कर रहा हूं। हालांकि ये थका देने वाला है। पिछले 15 साल से भारतीय टेलिविजन मेरे लिए घरोंदा रहा है, अब दूसरी चीजों की तरफ बढ़ने का समय आ गया है।’

यह भी पढ़ें

Indian Idol 12: इंडियन आइडल 12 को मिलने वाला है विजेता, फैंस ने Pawandeep Rajan के लिए सोशल मीडिया पर चलाई मुहिम

‘मैं टीवी को छोडूंगा नहीं’
आदित्य ने आगे कहा,’जब मैंने छोटे स्क्रीन पर होस्टिंग शुरू की थी तब मैं टीनएजर था। जब तक मैं अगले साल ये सब कर लूंगा, मैं शायद पिता बन जाउंगा। टीवी इंडस्ट्री ने मुझे नाम, प्रसिद्धि और सफलता दी है। इसने मुझे मुंबई में खुद का घर, कार और अच्छी लाइफ दी है। ऐसा नहीं है कि मैं टीवी को बिल्कुल छोड़ दूंगा, बल्कि गेम शोज या जज बनने जैसे काम करूंगा। मेरा होस्ट के रूप में टाइम पूरा हो गया है।’

यह भी पढ़ें

आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल के पैरेंट्स से कहा था, ‘बस दे दीजिए अपनी बेटी का हाथ मेरे हाथ में’

आदित्य ने 2007 में शुरू की थी होस्टिंग

गौरतलब है कि आदित्य ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ से 2007 में होस्टिंग शुरू की थी। वह इंडियन आइडल 11 और 12 सीजन के होस्ट रहे हैं। पिछले सिंगर अमित कुमार ने किशोर कुमार को ट्रिब्यूट देने वाले इंडियन आइडल के एपिसोड की आलोचना की थी। इस दौरान आदित्य ने शो का बचाव किया था। अमित ने खुलासा किया था कि उन्हें शो पर प्रतियोगियों की तारीफ करने को कहा गया था, भले ही वे कैसा भी गाएं।

Hindi News / Entertainment / TV News / 15 साल बाद होस्टिंग से ब्रेक लेंगे सिंगर आदित्य नारायण, बोले- बड़ी चीजें करने का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.