script6 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण, यकीन नहीं होगा | Actress Arshi khan resigns from congress party after 6 months | Patrika News
TV न्यूज

6 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण, यकीन नहीं होगा

अर्शी (Arshi khan) चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। लेकिन 6 माह बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

मुंबईAug 24, 2019 / 04:57 pm

Mahendra Yadav

Arshi khan

Arshi khan

जब भी चुनाव आते हैं तो कई बॉलीवुड स्टार्स राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो जाते हैं। लेकिन इनमें से कुछ तो राजनीति के क्षेत्र में सफल हो जाते हैं। लेकिन कुछ स्टार्स थोड़े समय बाद ही पीछे हट जाते हैं। बता दें कि इस बार भी चुनावों में कई स्टार्स ने अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों का दामन थामा था। इनमें मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अर्शी खान भी शामिल हैं। अर्शी चुनावों के समय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। लेकिन 6 माह बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

6 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण, यकीन नहीं होगा
अर्शी ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारण भी बताए हैं। अर्शी खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इंडस्‍ट्री में बढ़ते हुए मेरे काम की वजह से राजनीति में बढ़-चढ़ कर योगदान देना बहुत मुश्किल हो गया है। मैं इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देती हूं। मैं पार्टी का धन्यवाद देना चाहूंगी कि मुझ पर भरोसा किया गया और सामाज के कमजोर हिस्से के लिए कुछ करने का मौका दिया गया। मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपने इस कर्तव्य को निभाती रहूंगी।’
6 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण, यकीन नहीं होगा

साथ ही उन्होंने लिखा,’मेरे इस्तीफे का कोई और कारण नहीं है बल्कि फिल्मों, वेबसीरीज, म्यूजिक और वीडियो प्रोडक्शन को लेकर मेरे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं। मैं एक्ट्रेस, एंटरटेनर और एक जिम्मेदार इंसान के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहती हूं। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’ बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने एक्ट्रेस को मुंबई प्रदेश माइनॉरिटी वेलफेयर कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया था।

Home / Entertainment / TV News / 6 महीने बाद ही इस एक्ट्रेस ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, बताया पार्टी छोड़ने का कारण, यकीन नहीं होगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो