ट्रेवल

IRCTC : काशी, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले रूट, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

IRCTC : काशी, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले रूट, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

जबलपुरJun 12, 2024 / 04:18 pm

Lalit kostha

जबलपुर . कई रेल जोनों में एक साथ निर्माण कार्य शुरू किए जाने से यात्रियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब प्रयागराज की रेल सीमा में नॉन इंटरलाकिंग का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूटों को बदला जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर पुनर्विकास काम के चलते कई ट्रेनों को 26 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जाएगा। इनमें काशी एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेने शामिल हैं। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के मुदरिया स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य को लेकर पहले ही कई ट्रेनों को प्रभावित किया जा चुका है। ऐसे में अब प्रयाराज जंक्शन में भी काम होने से समस्या बढ गई है।
ये ट्रेनें बदले गए मार्ग से चलेंगीे

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस काशी एक्सप्रेस 12 जून से 26 जुलाई तथा वापसी में 11 जून से 25 जुलाई तक

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 15 जून से 20 जुलाई तथा वापसी में 17 जून से 22 जुलाई तक
्र पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तथा वापसी में 15 जून से 20 जुलाई तक

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 12 जून से 24 जुलाई तथा वापसी में 14 जून से 19 जुलाई तक
रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जून से 24 जुलाई तथा वापसी में 14 जून से 19 जुलाई तक

पुणे-बनारस एक्सप्रेस 17 जून से 22 जुलाई तथा वापसी में 12 जून से 24 जुलाई तक
जालना-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 13 जूुन से 24 जुलाई तथा वापसी में 14 जून से 19 जुलाई तक

संबंधित विषय:

Hindi News / Travel / IRCTC : काशी, पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के बदले रूट, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.