bell-icon-header
टोंक

उपराष्ट्रपति पहुंचे डिग्गी कल्याणजी के दरबार

टोंक. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को डिग्गी कल्याण जी महाराज के पहुंचकर पूजा अर्चना की। देश में अमन शांति व खुशहाली की मंगल कामना की।

टोंकSep 05, 2023 / 07:39 pm

rakesh verma

उपराष्ट्रपति पहुंचे डिग्गी कल्याणजी के दरबार

देश में अमन शांति व खुशहाली की मंगल कामना
टोंक. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को डिग्गी कल्याण जी महाराज के पहुंचकर पूजा अर्चना की। देश में अमन शांति व खुशहाली की मंगल कामना की।

इस दौरान सांसद सुखवीर जोनापुरिया भी मौजूद रहे। पुजारी विजय नारायण शर्मा, आशुतोष शर्मा, पिंटू शर्मा, ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष एसडीएम वर्षा शर्मा, ट्रस्टी गिरिराज शर्मा अहलकार दिनेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा ने स्वागत किया। उनसे मंदिर के बारे में जानकारी ली।
इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार सुबह सवा 9 बजे हेलीकॉप्टर से डिग्गी पहुंचे। जहां से सडक़ मार्ग से डिग्गी कल्याण मंदिर पहुंचे। श्रीजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद सवा दस बजे हेलीकॉप्टर से कोटा के लिए रवाना हुए।

इससे पहले उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन ने सोमवार को हेलीपेड से लेकर मंदिर के मार्ग पर रिहर्सल की।

सुरक्षा व्यवस्थाओं का आईबी की टीम ने हेलिपेड़, मंदिर तक जाने के मार्ग एवं मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवथाओं का जायजा लिया। सोमवार शाम पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार ने हेलीपेड स्थल व श्रीजी मंदिर में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज से सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उपराष्ट्रपति के हेलीपेड से श्री कल्याण जी मंदिर तक बनाए गए कॉरिडोर व मंदिर में प्रवेश तथा निकासी के इंतजामों का निरीक्षण किया। अग्रवाल सेवा सदन के पास तीन हेलीपेड बनाए गए। अग्रवाल सेवा सदन के पास तीन हेलीपेड बनाए गए।

Hindi News / Tonk / उपराष्ट्रपति पहुंचे डिग्गी कल्याणजी के दरबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.