राजस्थान की जिस सीट पर थप्पड़कांड से जमकर हुआ था बवाल, मतगणना के दिन सौम्या झा ने दिया बड़ा बयान
Deoli-Uniara Bypoll Election Result 2024: शनिवार को मतगणना के दौरान टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कहा कि हमने ये कोशिश की है कि कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, क्योंकि ऐसे में उपद्रव होने की आशंका रहती है।
Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी के उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह आठ बजे शुरु हो गई। इस बीच देवली-उनियारा सीट पर सभी की नजरें गढ़ी हुई हैं। दरअसल यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के थप्पड़कांड से जमकर बवाल मचा था।
शनिवार को मतगणना के दौरान टोंक जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कहा कि हमने ये कोशिश की है कि कहीं पर भी भीड़ एकत्रित ना हो, क्योंकि ऐसे में उपद्रव होने की आशंका रहती है। काफी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को सील किया है और जो भी खुली जगह है, उस पर नजर रखी जा रही है।
गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान के दौरान समरावता गांव में बवाल हो गया। सुबह मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से शुरू हुआ विवाद देर रात को उग्र घटना में तब्दली हो गया था।
पुलिस ने पहले तो दिन में अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। शाम चार बजे राजी होने पर मतदान शुरू हुआ, लेकिन रात को पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। दोनों के बीच पथराव के बाद हंगामा तेज हो गया। वहीं दूसरी तरफ नरेश मीना को जेल भेज दिया गया है।