रोडवेज बस सेवा से ग्रामीणों में खुशी
राजमहल क्षेत्र में वर्षों के प्रयास के बाद पहली बार रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण कन्हैया लाल शर्मा ने बताया पिछले कई दिनों से रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग चली आ रही थी। टोंक आगार की रोडवेज बस सुबह टोंक से रवाना होकर देवली व देवली से राजमहल बोटूंदा होते हुए टोडारायसिंह से
जयपुर तक चलेगी, दोपहर को जयपुर से रवाना होकर मालपुरा, टोडारायसिंह होते हुए राजमहल बोटूंदा से देवली होते हुए टोंक पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। रोडवेज की बस के पहली बार शनिवार सुबह बोटूंदा गांव पहुंचने पर लोगों ने चालक व परिचालक का फूल मालाओं के साथ ही साफा पहनाकर सम्मान किया गया है।