scriptराजस्थान के इस जिले में 20 साल बाद शुरू हुई रोडवेज बस, 12 गांवों को मिलेगा फायदा | Roadways bus started in tonk district of Rajasthan after 20 years 12 villages will benefit | Patrika News
टोंक

राजस्थान के इस जिले में 20 साल बाद शुरू हुई रोडवेज बस, 12 गांवों को मिलेगा फायदा

देवली से टोडारायसिंह के लिए रोडवेज बस शुरू कर दी है। करीब बीस वर्षों बाद 40 किमी क्षेत्र के 16 गांववासी बस सेवा से लाभांवित होंगे।

टोंकDec 08, 2024 / 03:27 pm

Lokendra Sainger

देवली से टोडारायसिंह के लिए रोडवेज बस शुरू कर दी है। करीब बीस वर्षों बाद 40 किमी क्षेत्र के गांवड़ी राजमहल समेत 16 गांव बस सेवा से लाभांवित होंगे। ग्रामीणों ने उपचुनाव के दौरान रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी थी। टोंक डिपो की रोडवेज बस देवली से टोडारायसिंह के बीच 4C किमी का मार्ग पर चलाई गई है। जिससे दोलता, खेड़ा, गांवड़ी, रूपारेल ककोड़िया, बीसलपुर एम, राजमहल बोटुंडा, भेरूपुरा, रामपुरा, चांदपुरा सालग्यावास, गोलेडा, बगड़ी व बस्सी ग्राम जुड़ने से सुविधा मिल गई है।

रोडवेज बस सेवा से ग्रामीणों में खुशी

राजमहल क्षेत्र में वर्षों के प्रयास के बाद पहली बार रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण कन्हैया लाल शर्मा ने बताया पिछले कई दिनों से रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग चली आ रही थी। टोंक आगार की रोडवेज बस सुबह टोंक से रवाना होकर देवली व देवली से राजमहल बोटूंदा होते हुए टोडारायसिंह से जयपुर तक चलेगी, दोपहर को जयपुर से रवाना होकर मालपुरा, टोडारायसिंह होते हुए राजमहल बोटूंदा से देवली होते हुए टोंक पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। रोडवेज की बस के पहली बार शनिवार सुबह बोटूंदा गांव पहुंचने पर लोगों ने चालक व परिचालक का फूल मालाओं के साथ ही साफा पहनाकर सम्मान किया गया है।

Hindi News / Tonk / राजस्थान के इस जिले में 20 साल बाद शुरू हुई रोडवेज बस, 12 गांवों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो