bell-icon-header
टोंक

राजस्थान के इस जिले में डेढ़ माह बाद रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें कहां?

राजस्थान के इस जिले में फिर से रोडवेज बस सुविधा शुरू हो गई है। जानें कहां…

टोंकSep 23, 2024 / 03:17 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के टोंक जिले में टोरडी सागर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश व पानी की आवक के बीच लगातार चादर का गेज बढ़ने से पिछले डेढ़ माह से अवरूद्ध दूदू-छाण टोडारायसिंह-मालपुरा 37 ए स्टेट हाइवे पर रविवार से रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है।
पानी का गेज बढने के साथ जगह-जगह सीसी रोड क्षतिग्रस्त होने से टोंक के टोडारायसिंह-मालपुरा के मध्य आवागमन बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान थे। टोडारायसिंह समेत उपखण्ड के दर्जनों गांवों का मालपुरा समेत जयपुर, अजमेर समेत अन्य शहरों से सीधा संपर्क कट गया था। क्षेत्रवासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस मार्ग पर अब दौड़ेगी रोडवेज बस, MLA ने नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

विभागीय सूत्रों ने बताया कि करीब 9 लाख रुपए की लागत से मरम्मत कार्य पूरा होगा। प्रारम्भिक स्तर में मिट्टी भराव के साथ रविवार से रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। इधर, क्षेत्रवासियों ने उक्त स्थल पर मरम्मत कार्य पूरा करवाने के साथ पुलिया निर्माण की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: गजब! राजस्थान रोडवेज को रोज 45 लाख का लग रहा चूना, जानें कैसे?

Hindi News / Tonk / राजस्थान के इस जिले में डेढ़ माह बाद रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें कहां?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.