bell-icon-header
टोंक

Rajasthan: दिवाली पर सरस डेयरी 5 लाख लोगों को रेट टू रेट देगी ये प्रोडेक्ट; जानें

राजस्थान में सरस डेयरी ने दिवाली पर बड़ा फैसला लिया है। जानें ….

टोंकSep 24, 2024 / 01:38 pm

Lokendra Sainger

टोंक जिले की गोशालाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला दुग्ध संघ (सरस डेयरी ) दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपक बेचेगी। इसकी थीम नो प्रोफिट नो लॉस रहेगी। इसमें डेयरी गोशालाओं से जितनी राशि का दीपक लेगी उतने में ही लोगों को बेचेगी। ताकि गोशालाओं को आर्थिक संबल मिल जाए। डेयरी की ओर से पांच लाख दीपक बिक्री की जाएगी।
सरस डेयरी के प्रबंध संचालक सुरेश कुमार सेन ने बताया कि टोंक दुग्ध संघ से जुड़ी हुई जिले की लगभग 600 दुग्ध समितियों और 400 डेयरी बूथों के माध्यम से गाय के गोबर से बने हुए दीपक बेचे जाएंगे। जिले की सभी दुग्ध समितियों और सरस डेयरी बूथों को 500-500 दीपक बिक्री करने का लक्ष्य दिया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन परिवारों को मिलेगा 300 वर्गमीटर का फ्री प्लॉट, 2 अक्टूबर को CM भजनलाल सौंपेंगे पट्टे

गोशालाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर

दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक सुरेश कुमार सेन ने बताया कि दुग्ध संघ एक सहकारी संस्था है। इसके माध्यम से जिले की गोशालाओं से निर्मित गोधन अर्क, धूपबत्ती, अगरबत्ती, यज्ञ हवन के लिए गोबर के कण्डे, साबुन, गोकाष्ट, गणपति प्रतिमाएं, दुर्गा प्रतिमाएं, दूध, धी सहित अनेक उत्कृष्ट उत्पादों को यदि दुग्ध संघ से जुड़ी ग्रामीण दुग्ध समितियों और शहरी डेयरी बूथों के माध्यम से बिक्री किया जाए तो गोशालाएं चंदे पर आधारित नहीं होकर आत्म निर्भर हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, इन लोगों को नहीं मिल पाएगा फ्री गेहूं

कृषि जिंस भी कराएगी उपलब्ध

जिला दुग्ध संघ आने वाले समय में दुग्ध उत्पादकों की ओर से उत्पादित फसल चना, उड़द, मूंग, तिल आदि खाद्य पदार्थों की खरीद कर शहरी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी। ताकि उन्हें मंडी नहीं जाना पड़े और घर के नजदीक ही अच्छे दाम मिल जाए। इधर, गुणवत्ता से सम्बंधित शिकायत 7610000671 पर दर्ज होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस मार्ग पर अब दौड़ेगी रोडवेज बस, MLA ने नई बस सेवा को दिखाई हरी झंडी

Hindi News / Tonk / Rajasthan: दिवाली पर सरस डेयरी 5 लाख लोगों को रेट टू रेट देगी ये प्रोडेक्ट; जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.