bell-icon-header
टोंक

विधानसभा चुनाव टोंक से लड़ेंगे या नहीं? इस सवाल पर सचिन पायलट ने दिया बेबाक जवाब

Rajasthan Assembly Elections 2023 : कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव टोंक से लड़ेंगे या नहीं। इस सवाल पर सचिन पायलट ने दिया बेबाक जवाब। सुनकर दंग रह गए लोग।

टोंकSep 21, 2023 / 10:48 am

Sanjay Kumar Srivastava

Sachin Pilot

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आ गए हैं। कांग्रेस पार्टी की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी विधायक अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता से मिल रहे हैं। सचिन पायलट ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के देवली भांची, मंडावर, हथोना, पराना एवं निवाई के बरौनी में आयोजित विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन्हीं एक कार्यक्रम में टोंक विधायक एवं कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य सचिन पायलट से आगामी विधानसभा चुनाव टोंक से लड़ने का सवाल पूछा गया। तो सचिन पायलट ने इस सवाल का जवाब बड़े बेबाकी से दिया। उन्होंने कहा यह पार्टी तय करती है कि कौन क्या जिम्मेदारी निभाएगा। यह चुनाव का समय है। कांग्रेस को अधिक से अधिक मतों से जिताना है।

महिला आरक्षण बिल कोई नया नहीं

सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के देवली भांची, मंडावर, हथोना, पराना एवं निवाई के बरौनी में आयोजित विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। महिला आरक्षण बिल पर सचिन पायलट ने कहा कि बिल कोई नया नहीं है, बल्कि हमारी मनमोहन सिंह सरकार भी लाई थी। हाल ही में केंद्र सरकार फिर से यह बिल लाई है, लेकिन वोटों की राजनीति के कारण इसमें पेंच फंसा दिया।

यह भी पढ़ें – भाजपा पर सचिन पायलट का तंज, सीएम गहलोत से मतभेद पर कहीं बड़ी बात

टोंक सीट पर पूरे देश की नजर

देवली भांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का साफा बांधकर और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सचिन पायलट ने पहली बार देवली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा, मैं आपके बीच हूं और रहूंगा। आप मुझे इस बार 2018 से ज्यादा वोट देकर चुनाव जिताएं, क्योंकि टोंक सीट पर पूरे देश की नजर है।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections : खुशखबर, चुनाव आयोग ने बढ़ाई प्रत्याशियों के खर्च की लिमिट

Hindi News / Tonk / विधानसभा चुनाव टोंक से लड़ेंगे या नहीं? इस सवाल पर सचिन पायलट ने दिया बेबाक जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.