bell-icon-header
टोंक

151 आसनों पर किए संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति के पाठ, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई

श्री श्याम मंदिर में चल रहे पंच दिवसीय श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सुबह संगीतमय अखण्ड जोत के पाठ का आयोजन हुआ।
 

टोंकFeb 12, 2024 / 09:11 pm

pawan sharma

151 आसनों पर किए संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति के पाठ, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई

श्री श्याम मंदिर में चल रहे पंच दिवसीय श्याम नूतन गर्भगृह एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को सुबह संगीतमय अखण्ड जोत के पाठ का आयोजन हुआ। आयोजन से जुड़े एडवोकेट शैलेन्द्र गर्ग व सन्नी बंसल ने बताया कि कलकत्ता से आए पाठ वाचक मनीष शर्मा ने संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति के पाठ का वाचन करवाया। उन्होने बताया कि पाठ में 151 आसनों पर महिला-पुरूषों ने श्याम बाबा का गुणगान किया।
151 थाल से महारती की

पाठ के दौरान मुख्य आकर्षण ठाकुर जी के प्रसंगों के साथ 151 थाल से महारती एवं राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां ने सभी को आकर्षित किया। पाठ की पूर्णाहुति के बाद ठाकुर जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। गर्ग ने बताया कि मंलवार को अग्रवाल धर्मशाला में रात्री को विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य भजन गायक धमाल किंग संजू शर्मा कलकत्ता, अजय शर्मा दौसा व संजय अग्रवाल अपने भजनों की प्रस्तुति देगें।
बाबा श्याम का विशेष पिला श्रंगार

इसी प्रकार बुधवार को नूतन गर्भगृह में बाबा श्याम को विराजमान कराया जाएगा। इससे पूर्व रविवार रात्री को मंदिर प्रांगण में मस्ती श्याम री के तहत हल्दी, मेहंदी एवं वृंदावन से आए कलाकारों की और से सजीव झांकियां नृत्य, मयूर नृत्य, 01 किलो फूलों की होली, नाटिकाएं एवं संैकड़ौं महिला और पुरुषों ने पारम्परिक बसन्ती वस्त्र, पीली भेष-भूषा में उपस्थित रही। इसी तरह बाबा श्याम का विशेष पिला श्रंगार किया गया।
मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां ने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रमों के दौरान एडवोकेट ब्रजमोहन शर्मा, संजय कुमार, दीपक कुमार, शैलू गर्ग योगेश बंसल, प्रमोद मोदी, विमल गोयल, कमल जयसवाल, सोनू बंसल, प्रिंस विजय, ललित विजय, विनोद चौरासिया, गोविंद अग्रवाल एमनीष गोयल, मुकेश जैन, राजेश समर्पित, राजभवर सेनी, सूरज सैन, विकास बंसल, मणिकांत गर्ग, महेश नवलगडिया, बालकिशन सर्राफ , दिनेश गोयल, हरिकिशन तोडवाल, गिर्राज गोयल एडवोकेट, भगवान अजमेरा, टोनु गोयल आदि सहित कई मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / 151 आसनों पर किए संगीतमय श्री श्याम अखंड ज्योति के पाठ, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां सजाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.