bell-icon-header
टोंक

Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की हॉट सीट टोंक- सवाईमाधोपुर से आया चौंकाने वाला परिणाम, जानें कांटे की टक्कर में कौन जीता, कौन हारा?

Tonk-Sawai Madhopur Election Result 2024: राजस्थान की टोंक- सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश मीना ने जीत दर्ज की है।

टोंकJun 04, 2024 / 04:47 pm

Kirti Verma

Tonk-Sawai Madhopur Election Result 2024: राजस्थान की टोंक- सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश मीना ने जीत दर्ज की है। हरीश मीना को 61,6430 वोट मिले वहीं भाजपा से सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने 55,2548 वोट प्राप्त किये। हरीश मीना ने 63,882 वोट से जौनपुरिया को मात दी। पिछले 2 चुनावों में सुखबीर सिंह जौनपुरिया भाजपा से भगवा परचम लहरा रहे थे, पर इस हार से जीत की हैट्रिक का उनका सपना टूट गया। जीत की अधिकृत घोषणा अभी नहीं हुई।
टोंक-सवाई माधोपुर सीट चर्चा में क्यों?
भाजपा ने सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टोंक माधोपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने हरीश मीणा को टिकट दिया। टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र गुर्जर, मीणा और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। इस बार भी दोनों ही पार्टियों ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट दिया। सुखबीर सिंह गुर्जर समाज से आते हैं। कांग्रेस ने मीणा समुदाय से आने वाले हरीश मीणा पर दांव लगाया है।
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से 2024 के उम्मीदवार
सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भाजपा
हरीश मीणा, कांग्रेस

यह भी पढ़ें

Election Results Day Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे समर्थक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से 2019 और 2014 में कौन जीता?
चुनाव 2019 में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, कांग्रेस से नमोनारायण और बीएसपी से लक्ष्मीकांत बैरवा चुनावी मैदान में थे। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 644319 तो वहीं कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने 533028 वोट हासिल किए।
वहीं साल 2014 में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने चुनाव में जीत दर्ज की। उनके मुकाबले में कांग्रेस के टिकट पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को 135506 वोटों से हराया।
यह भी पढ़ें

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की जीत तय! जानें कितने वोटों से चल रहे हैं आगे

List of mp’s From Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Constituency: टोंक-सवाई माधोपुर में अब तक ये बने सांसद

साल – नाम – पार्टी
1952- राव माणिक चंद जाटव – कृषक लोक पार्टी
1957- जगन्नाथ पहाड़िया – कांग्रेस
1962- केसर लाल – स्वतंत्र पार्टी
1967- मीठा लाल मीणा – स्वतंत्र पार्टी
1971- छुट्टन लाल मीणा – कांग्रेस पार्टी
1977- मीठा लाल पटेल ( मीणा ) – जनता पार्टी
1980- राम कुमार मीणा – कांग्रेस
1984- राम कुमार मीणा – कांग्रेस
1989- किरोड़ी लाल मीणा – भाजपा
1991- कुंजीलाल मीणा – भाजपा
1996- उषा मीणा – कांग्रेस
1998 – उषा मीणा – कांग्रेस
1999- जसकौर मीणा – भाजपा
2004- नमोनारायण मीणा – कांग्रेस
2009–नमोनारायण मीणा -कांग्रेस
2014- सुखबीर सिंह जौनापुरीया – भाजपा
2019- सुखबीर सिंह जौनापुरीया- भाजपा

संबंधित विषय:

Hindi News / Tonk / Lok Sabha Election Result 2024: राजस्थान की हॉट सीट टोंक- सवाईमाधोपुर से आया चौंकाने वाला परिणाम, जानें कांटे की टक्कर में कौन जीता, कौन हारा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.