134.74 करोड़ से बन रहा है ब्रिज
बनास नदी गहलोद पर राज्य सरकार की अभिशंसा के बाद केंद्र सरकार ने इस हाई ब्रिज की स्वीकृति दी थी। दो किमी लबाई के इस हाई ब्रिज में दो एप्रोच रोड तथा 49 पिल्लर बन रहे हैं। इस हाइब्रिज के निर्माण पर 134.74 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। शहर के समीप गहलोद गांव स्थित बनास में निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। इससे जयपुर-कोटा हाइवे पर वाहनों का भार भी कुछ कम हो जाएगा।
पीपलू से टोंक आने की घट जाएगी दूरी
पीपलू से
टोंक आने के लिए अभी एक मात्र मार्ग सोहेला होते हुए है। यह मार्ग पीपलू से टोंक के लिए करीब 32 किलोमीटर लबा है। जबकि गहलोद हाइब्रिज बनने पर इसकी दूरी महज 13 किलोमीटर ही रह जाएगी। इसी प्रकार टोंक से फागी की दूरी सोहेला, वाया डिग्गी नुक्कड़ होते हुए 100 किलोमीटर है, जो फागी से टोंक वाया पीपलू होते हुए महज 48 किलोमीटर ही रह जाएगी।
बरसात में सीधे तौर पर टूट जाता है तीन उपखंडों का संपर्कबरसात के दिनों में बनास नदी में पानी की आवक हो जाती है। ऐसे में पीपलू, मालपुरा व टोडारायसिंह के दर्जनों गांवों का जिला मुयालय से सीधा सपर्क टूट जाता है। उन्हें टोंक आने के लिए सोहेला होते हुए करीब 40 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। हाइब्रिज बनने के बाद उन्हें परेशानी नहीं होगी।