scriptदेवली-उनियारा उपचुनाव परिणाम: 20 राउंड में होगी वोटों की गिनती, ऐसे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानें कब तक आएगा नतीजा | Deoli Uniara by election result 2024 :Counting of votes will be done in 20 rounds on 16 tables | Patrika News
टोंक

देवली-उनियारा उपचुनाव परिणाम: 20 राउंड में होगी वोटों की गिनती, ऐसे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानें कब तक आएगा नतीजा

Deoli-Uniara By-election 2024 : देवली-उनियारा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी। मतगणना कुल 20 राउंड में होगी।

टोंकNov 22, 2024 / 05:03 pm

Kamlesh Sharma

टोंक। देवली-उनियारा सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी। मतगणना कुल 20 राउंड में होगी। निर्वाचन विभाग का दावा है कि परिणाम दोपहर तक आ जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। पहले स्तर पर 100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। दूसरे पर आरएसी तथा तीसरे पर सीआरपीएफ के जवान रहेंगे।
महाविद्यालय में कुल 16 टेबलों पर मतगणना होगी। इसमें 13 टेबल पर 19 तथा तीन टेबल पर 20 राउंड में मतगणना होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 4 टेबल लगाई गई है। गौरतलब है कि देवली-उनियारा सीट पर गत 13 नवम्बर को 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। इधर, निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें

रिजल्ट का काउंट डाउन शुरू, एक सीट के अलावा अधिकतर पर पहली बार पहुंचेंगे विधानसभा

एक हजार कर्मचारी लगाए

मतगणना के लिए निर्वाचन विभाग ने एक हजार कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। जो मतगणना की सभी प्रक्रिया को पूरा कराएंगे।

विभाग ने लगाई सख्ती

इस बार मतगणना में निर्वाचन विभाग ने सख्ती लगाई है। मोबाइल फोन अब अधिकारी भी मतगणना कक्ष तक नहीं ले जा पाएंगे। यहां तक की निर्वाचन अधिकारी भी अपना मोबाइल फोन बाहर रखेंगे। ताकि आयोग की गाइड लाइन की पूर्ण पालना हो सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 7 सीटों का क्या रहेगा परिणाम? किस सीट पर किसका पलड़ा भारी, जानें

8 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में

देवली-उनियारा सीट पर हुए उपचुनाव में 8 प्रत्याशी मैदान में है। इसमें भाजपा से राजेन्द्र गुर्जर, कांग्रेस से किस्तूरचंद मीना व निर्दलीय नरेश मीना समेत अन्य है। इनके विधायक बनने के भाग्य का फैसला 23 नवम्बर को होगा।
जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोपहर तक मतगणना का परिणाम आ जाएगा। करीब एक हजार कर्मचारी नियुक्त किए हैं। आयोग की गाइड लाइन की पूर्ण पालना की जाएगी।

Hindi News / Tonk / देवली-उनियारा उपचुनाव परिणाम: 20 राउंड में होगी वोटों की गिनती, ऐसे रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानें कब तक आएगा नतीजा

ट्रेंडिंग वीडियो